दुनिया में दो तरह के लोग होते है एक वो जो कोलकाता से बेइंतहा प्यार करते है और दूसरे वे जो वहां गए ही नहीं ! इस शहर का जादू कुछ ऐसा है जिसे आप नकार नहीं सकते. बाकी बड़े शहरों की पहचान तो वहां की भीड़-भाड़ होती है. लेकिन कोलकाता की खासियत यहां की ऐतिहासिक सुदंरता है. प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज, आकर्षक दुर्गा पूजा, संदेश मिठाई और फ्लरी आपको सिर्फ और सिर्फ कोलकाता में ही मिलते हैं.

इस शहर की कला, संस्कृति और यहां मन को मिलने वाली शांति ही इस शहर को दुनिया में आनोखा बनाती है.अगर आपको हम पर विश्वास नही हैं ? तो देखिए इस शहर की कहानी COMMOMFLOOR के वीडियो की जुबानी.

https://www.youtube.com/watch?v=rlXTaO7SNL4