सुंदरता के बारे में सोचते ही आपके दिमाग में क्या आता है? कोई ऐसा जिसकी आंखे दिलकश हो, प्यारी सी मुस्कान हो, उसके बाल आकर्षक हो और नैन-नक्श ऐसे कि बस देखते रहने का ही मन करे .
डाबर वाटिका का दिल को छू जाने वाला यह विज्ञापन सौंदर्य पर बने उन सभी पारंपरिक विचारों को चुनौती देता है. हममें से अधिकतर केवल शारीरिक सुंदरता के बारे में ही सोचते हैं बिना कुछ सोचे समझे, यहां सुंदरता केवल आकर्षक दिखना ही नहीं है.