कहते हैं भगवान अगर किसी को कुछ देता है, तो छप्पड़ फाड़ कर देता है.

‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़कर’.

Firstpost

ऐसी ही किस्मत चमकी है पंजाब के एक मज़दूर की. वो मज़दूर, जो दिन में मुश्किल से रोज़ की रोटी जुटाता था. उसने लॉटरी में 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए. इसे किस्मत का खेल ही कहा जा सकता है कि उसके पास लौटरी ख़रीदने तक के पैसे नहीं थे, उसने 200 रुपये उधार लेकर लॉटरी ख़रीदी थी.

Fortune

पंजाब के संगरूर ज़िले के मांडवी गांव का रहने वाला मनोज कुमार अपनी लॉटरी निकलने से ख़ुद अचंभे में है. 29 अगस्त को पंजाब में जब ‘राखी बंपर’ लॉटरी का रिज़ल्ट आया, तो हर कोई अचरज में था. ख़ुद मनोज कुमार का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी लॉटरी जीत सकते हैं. मनोज ने कहा कि अब इस पैसे से उनके घर की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.