लेडी गागा हमेशा चर्चा में रहती हैं, ज़्यादातर अपने कपड़ों की वजह से. हालांकि इस बार कपड़ों के साथ-साथ उनकी स्पीच भी चर्चा का विषय बन गई है.
मौका था Elle द्वारा आयोजित Women in Hollywood Celebration का. लेडी गागा को सम्मानित भी किया जाना था. उस अवॉर्ड शो में वो अपनी आने वाली फ़िल्म A Star Is Born के प्रोमोशन के लिए भी जाने वाली थी.
लेडी गागा को फ़ॉलो करने वालों और जानने वालों के लिए आदमियों का ये Oversized सूट कुछ और कह रहा था. क्योंकि वो ज़्यादातर सोच से अलग कपड़े पहनती है. इस सूट के बारे में बातें होने लगी थी और बातें आगे बढ़ पाती, इससे पहले ही गागा ने अपनी स्पीच में इसका सॉलिड रीज़न भी दे दिया.
पहले उसकी स्पीच का ये हिस्सा पढ़िए:
‘मैंने एक के बाद एक कई ड्रेस ट्राई किए, एक हील के बाद दूसरी हील, एक डायमंड…सबसे अच्छे सिल्क से बने कपड़े, लेकिन मैं भीतर से दर्द महसूस कर रही थी.” मैंने ख़ुद से सवाल पूछा, हॉलीवुड में एक औरत होने के क्या मायने हैं? हम कोई वस्तु नहीं हैं जो सबका मनोरंजन करे. हम किसी प्रतियोगिता का हिस्सा भी नहीं हैं जहां लोगों के लिए हमें एक-दूसरे से ख़ूबसूरत दिखना है…. हम आवाज़ हैं, हम में बोलने की क्षमता है, शांत कराने पर पलट कर जवाब देने की क्षमता है.’
आज की स्टार सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने मंच से तब का दर्द सुनाया, जब वो 19 साल की थी. हॉलीवुड में ही काम करने वाले किसी शख़्स ने उसके साथ यौन हिंसा की थी. नम आंखों के साथ उसने कहा कि आज भी उनके भीतर इतनी हिम्मत नहीं आ पाई है कि वो अपने मुजरिम का नाम ले सकें.
वो उस सूट को पहनने के बाद रोने लगी थी. उसे वो महसूस हो रहा था जो वो भीतर से है, ये औरतों के लिए बना Oversized Men Suit है.
लेडी गागा के शब्द थे- I Decided Today I Wanted To Take The Power Back. Today, I Wear The Pants.
यहां बात सिर्फ़ कपड़ों और उसमें दिए स्पीच की नहीं है. ये भी देखा जाना चाहिए कि लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया कैसी दी.
किसी ने ये नहीं कहा कि लेडी गागा इसके ज़रिये सुर्खियां बटोरना चाहती है. किसी ने नहीं पूछा 19 साल पहले जब तुम्हारे साथ ऐसा हुआ था, तुमने तब क्यों नहीं बोला.
Why did Lady Gaga wear this menswear-inspired look to the Elle Women in Film Awards last night? I transcribed her pretty stunning speech about it. pic.twitter.com/TfgKelbuOd
— Kyle Buchanan (@kylebuchanan) October 16, 2018
If it makes you feel powerful, why not?
— ginevra (@moitoi38) October 16, 2018
All I want to tell her is I see her, I believe her, I am her… thank you for speaking for both of us.
— Katrina Hagen (@KatrinaHagen2) October 16, 2018
हॉलीवुड सहित हर कोई भी लेडी गागा के स्पीच और साहस की प्रशंसा कर रहे हैं, बिना उन्हें कटघरे में खड़े किए.