Elephantiasis बीमारी के चलते एक महिला के पैर का वज़न 60 Kg हो चुका है. इस विचित्र बीमारी के कारण पैर में भयानक सूजन आ जाती है. अगर इलाज न किया जाये, तो इससे मरीज़ की जान भी चली जाती है.
40 वर्षीय रज़िया बेगम दो बच्चों की मां हैं. दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ही उन्हें ये बीमारी हो गयी थी. बेटी के जन्म को 18 साल हो चुके हैं और वो तब से इस बीमारी के साथ ही जी रही हैं. अब वो अपने परिवार की सहायता पर निर्भर हैं.
रज़िया कहती हैं कि पहले वो एक आम महिला थी, लेकिन अब वो अपने ग़रीब परिवार पर बोझ बन चुकी हैं.
ढाका मेडिकल कॉलेज, बांग्लादेश में रज़िया का इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मच्छर के काटने से शरीर में घुसने वाले Parasites से होता है. अगर ये सूजन पैर से पेट तक फ़ैल गयी, तो ये रज़िया के लिए जानलेवा भी हो सकता है.
इस बीमारी से विश्व भर में 120 मिलियन लोग ग्रसित हैं. जिन्हें ये बीमारी होती है, उनका पैर सूज जाता है और उसमें पस भर जाता है. ये बीमारी इन्सान को चलने-फिरने में असक्षम बना देता है. कई लोग तो इस बीमारी के होने के बाद पेशाब आदि भी नहीं कर पाते.
इस महिला की अवस्था देख कर किसी का भी दिल पसीज सकता है. हम आशा करते हैं कि रज़िया जल्दी ठीक हो जाएं.