‘शादी कर लो, सब ठीक हो जाएगा’

ये कई मम्मी-पापा अपने बच्चों से कहते हैं.

मज़े की बात है ये झूठ है. सॉरी मम्मी-पापा शादी करने से सब ठीक नहीं होता.

बचपन से ही हमारे मम्मी-पापा, शिक्षक, किताबें हमें कई झूठी बातें बताती आई हैं. चाहे वो देश के इतिहास से जुड़ी हों या रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से जुड़ी. आज उन्हीं में से कुछ झूठी बातों की सूचि तैयार की है.

झूठ

सबसे बड़ा झूठ

और ये:

1. रोम ओलंपिक में रेस के दौरान मिल्खा सिंह ने पीछे मुड़कर देखा था

Quora

कई लोगों का मानना है कि 1960 के रोम ओलंपिक में मिल्खा सिंह ने 400 मीटर रेस में पीछे मुड़कर देखा था. सच्चाई कुछ और ही है. मिल्खा शुरू से ही इस रेस में चौथे नंबर पर थे और रेस के अंत में चौथे नंबर पर ही आए.

2. हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है

NDTV

स्कूल की, करेंट अफ़ेयर्स की किताबों में यही लिखा है. बचपन से शिक्षकों ने भी यही बताया है. दुख होगा पढ़ कर लेकिन हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल नहीं है, भारत का कोई राष्ट्रीय खेल नहीं है.

वैसे सरकार को किसी खेल को राष्ट्रीय खेल घोषित ज़रूर करना चाहिए.

3. 1947 के बाद से ही भारत धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है

Erewise
Clear IAS

बिल्कुल नहीं. 1976 में संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में धर्म निरपेक्षता जोड़ी गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट यही कहता है कि भारत 1947 से ही धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है.

4. ‘आंख के बदले आंख, ये सोच एक दिन पूरी दुनिया को अंधा बना देगी’, ये बापू के बोल हैं

sbs

कई बुद्धिजीवी इन शब्दों को बापू के शब्द बताते हैं. इसका इतिहास में कोई सबूत नहीं है. Gandhi फ़िल्म में ये Ben Kingsley का बस एक डायलॉग था.

5. यूनेस्को ने भारत के राष्ट्र गान को दुनिया में सबसे अच्छा बताया है

Quora

2014 में ये न्यूज़ काफ़ी चली थी. एक फ़ेक ईमेल सभी को मूर्ख बना गई.

6. विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु हुई थी

Post Card News

1999 में आई मुखर्जी रिपोर्ट में भी ये बात साफ़ हो गई थी कि नेताजी की मृत्यु 1945 में विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी. हालांकि कोर्ट ने इस रिपोर्ट को मानने से इंकार कर दिया लेकिन जिस वक़्त नेताजी विमान में थे उस वक़्त किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट नहीं है. नेताजी की तथाकथित अस्थियों का DNA Analysis भी नहीं करवाया गया था.

7. अंग्रेज़ औरत के साथ नृत्य करते हुए गांधी जी की ये तस्वीर

Quora

ये असल में एक ऑस्ट्रेलियन अभिनेता हैं जो एक पार्टी में गांधी जी जैसे बनकर गए थे.

8. हिन्दी भारत की राष्ट्र भाषा है.

Pinterest

कई लोग हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन देश की विविधता को देखते हुए ऐसा करना संभव नहीं था. हिन्दी भारत की आधिकारिक या राष्ट्र भाषा नहीं है.

9. लालू यादव की बेटी मिसा भारती ने Harvard में लेक्चर दिया था

लालू यादव की बेटी मिसा भारती ने ये तस्वीर डाली थी और दावा किया था कि उन्होंने Harvard में लेक्चर दिया है.

India Today

Harvard के प्रवक्ता ने बाद में बयान दिया कि उन्हें किसी लेक्चर के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था.

10. अयोध्या नगरी रामायण के समय से बसी हुई है

Indian Express

आज जिस अयोध्या को हम देखते हैं वो रामायण काल से नहीं बसी हुई है. इसे राजा विक्रमादित्य ने बसाया था. थाईलैंड में भी Ayutthaya नामक एक शहर है और वहां की कहानी भी रामायण से मिलती-जुलती है.

ये तो हो गई कुछ सीरियस बातें अब कुछ मज़ाक-वज़ाक वाली बातें हो जाए-

1. बीज खाने से पेट में पेड़ हो जाता है.

Maximiwax

2. ज़्यादा चाय पीने से लोग काले हो जाते हैं.

Tenor

3. तुम्हारे छोटे भाई/बहन को मम्मी के पास एक परी ले आई थी.

Get Schooled

4. सेंटा क्लॉज़ रात में बच्चों के तकिए के नीचे चॉकलेट्स रखकर जाता है.

5. 2 मिनट में मैगी बन जाती है.

6. Fair & Lovely लगाने से चेहरा गोरा हो जाता है.

Gfycat

7. आंख की पलक को एक बार फूंक कर उड़ाने से हर Wish पूरी होती है.

Smosh

8. 1 मोर पंख को किताब में रखो वो दो हो जाएंगे.

Blogs

9. अंडरटेकर अमर है, उसे ज़िन्दा जलाया गया था लेकिन वो नहीं मरा.

Tenor

10. रास्ते में हूं बस 2 मिनट में पहुंच रही हूं.

11. अच्छे दिन आने वाले हैं!

Tenor

जो इस श्रृंखला को आगे बढ़ाओ और कुछ धांसू सच (असल में झूठ) कमेंट बॉक्स में चिपकाओ.

Source: Quora