हर रोज़ की तरह ऑफ़िस से घर वापिस जाने के बाद मैंने पापा को फ़ोन किया. हम बात कर ही रहे थे कि इतने में मेरे पापा बोले कि आज मैं तुमको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो मेरे पिता जी ने मुझे बताई थीं. वो बातें तुम्हें भी जानना और समझना ज़रूरी है.
पापा की कही वही बातें मैं आपसे भी शेयर करने जा रही हूं.
1. जीवन में कभी किसी से मत डरना. हमेशा लोगों की आंखों में आंख डाल कर बात करना. आंखें सारी सच्चाई बता देती है.
2. किसी भी इंसान से उम्मीद मत हारो. तुम नहीं जानते वो किस स्थिति में है.
3. हमेशा लोगों की मदद करो. तुम्हें नहीं पता मगर तुम्हारी छोटी सी भी मदद किसी के लिए बहुत बड़ी हो सकती है.
4. बहादुर बनो. अगर नहीं बन सकते तो भी नाटक करो.
5. उन लोगों की भी मदद करो जो बदले में तुम्हारी मदद नहीं कर सकते.
6. कभी भी किसी की उम्मीद मत कम करना. क्या पता उनके बस ये उम्मीद ही है.
7. लोगों को हमेशा दूसरा मौक़ा दो. पर उससे ज़्यादा नहीं.
8. सबसे ख़ुश और उत्साहित व्यक्ति बनो. तुम्हें नहीं पता कौन तुमसे Inspire हो रहा है.
9. इस जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं होता. कोई आएगा तो जाएगा भी. आज रोना आ रहा है कल हंसी भी आएगी.
10. कभी भी फ़ोन और बाहरी आडंबरों को अपने जीवन के बहुमूल्य पल मत छीनने देना. वक़्त कभी वापस नहीं आता.
11. हारना बुरा नहीं है और जीतने की कोशिश करना कभी मत छोड़ना.
12. हर व्यक्ति से प्यार और चेहरे पर एक मुस्कान के साथ मिलो.
13. हमेशा न्रम दिल रहो. गुस्से में हमेशा काम बिगड़ता है.
14. ज़िंदगी में किसी चीज़ का पछतावा मत रखना.
15. ज़िन्दगी जितनी बड़ी दिखती है न उतनी बड़ी होती नहीं तो हर पल को खुल कर जियो.
16. काम ज़रूरी है पर हमेशा ध्यान रखना रिश्ते सबसे पहले हैं.
17. सबको इज़्ज़त दो. छोटा और बड़ा इंसान जैसा कुछ नहीं होता है.
18. जो भी जीवन में मिला है उसके प्रति हमेशा आभार व्यक्त करो.
19. ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आना बेहद लाज़मी है.
20. हमेशा कोशिश करना कि तुम्हारी वज़ह से कभी किसी को रोना न पड़े.
पापा का फ़ोन ख़त्म होने के बाद मैं घंटों तक उनकी बातें सोचती रही. और यही उम्मीद करती हूं कि पापा की ये बातें हमेशा मेरे साथ रहें.