ये है Korra Lam, जिसकी उम्र सिर्फ़ चार साल है और कैलिफ़ोर्निया के Orange County में रहती है. इस छोटी बच्ची ने अपनी बार्बी डॉल के शूज़ उनके डॉल हाउस के बाहर निकाल दिए, क्योंकि वो एक एशियन है. मेरे कहने का मतलब है कि एशिया की संस्कृति मासूम बच्ची भी जानती है. Korra की 16 वर्षीय बहन Ivy Ho ने BuzzFeed News को बताया कि ‘Korra को क्रिसमस के लिए बार्बी ड्रीम हॉउस मिला, लेकिन आज मैंने नोटिस किया कि वो सभी बार्बीज़ के शूज़ उतार देती है. मैंने उससे पूछा कि वो ऐसा क्यों करती हैं और उसका जवाब था कि ऐसा करने से वे हमारे जैसी हो जाएंगी और अपना घर साफ़ रखेंगी.’
इसके बाद Ho ने इस बात को ट्वीट किया और उनके ट्वीट को 114,000 बार रीट्वीट किया गया.
उसने कहा, ‘मुझे लगा कि ये फ़नी है क्योंकि मेरी सभी एशियन फ्रेंड्स ऐसा करती हैं, लेकिन जो एशियन नहीं हैं, वो ऐसा नहीं करतीं.’
अगर आप नहीं समझते कि ,घर में घुसने से पहले जूते निकालने से क्या मतलब है, तो बता दें कि एशिया का ये कल्चर है कि जूते निकालकर बहुत से लोग घर में जाते हैं. ये यहां का कल्चर है.
बहुत से लोगों ने छोटी सी बच्ची की परवरिश की तारीफ़ भी की है. सचमुच ये प्यारी सी बच्ची बहुत समझदार है.