दुनिया में बेहद कम लोग ऐसे होते हैं, जो दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से कुछ करते हैं. इन्हीं फ़रिश्तों की वजह से दुनिया क़ायम है.


दूसरे हेयर ड्रेसर्स की तरह ही Joshua को भी अपने कस्टमर्स से बातें करना पसंद हैं. फ़र्क इतना है कि Joshua का सलॉन सड़क पर होता है.


हेयरकट के बाद Joshua अपने कस्टमर से उनकी तस्वीर और कहानी Instagram पर शेयर करने की इजाज़त लेते हैं. Joshua ऐसे लोगों की कहानी को Hashtag ‘Do Something For Nothing’ के साथ डालते हैं.


Unilad से बात करते हुए Joshua ने कहा,
हम सब इंसान हैं और हमसे ग़ल्तियां होती हैं. बेघरों को लेकर लोगों के मन में जो ग़लतफ़हमियां हैं, उनको दूर करने की कोशिश कर रहा हूं.
-Joshua Coombes
Joshua बेघर लोगों का पूरा Look बदल देते हैं. उन्हें ऐसे लोगों के साथ बातें करना अच्छा लगता है, जिन्हें समाज ने पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया है.


Joshua की ये पहल कई लोगों को नई पहचान दे रही है.