एक बार भड़क जाए, तो अप्रेज़ल देंगे रोक
हम तो यहां के बॉस…
परिवारवाले हों या दोस्त, उन्हें हमारी नौकरी से बहुत फ़र्क़ पड़ता है. हमारी पोज़िशन परिवार वालों को रिश्तेदारों के सामने टशन दिखाने का मौका देती है.
‘अरे, मामा जी पता है, हमारा बेटा या बेटी इस पोस्ट पर है.’
‘पता है कितने लोग उसके अंडर में हैं?’
‘इतनी सैलेरी है.’
बॉस बनने से सिर्फ़ अच्छी सैलेरी और पावर ही नहीं आती, बल्कि दिमाग़ को हिला देने वाली सिचुएशन भी आती हैं. कहते हैं न कि किसी चीज़ के अगर फ़ायदे हैं, तो उसके नुकसान भी होते हैं.
आज हम आपको बॉस होने के उन्हीं नुकसान और फ़ायदों से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं:
बॉस होने के फ़ायदे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बॉस होने के नुकसान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस टशन के पीछे बहुत सारा टेंशन भी है भाई लोग!
Design By: Lucky Mehendiratta