एक डॉग का अपने मालिक के लिए प्यार देखकर आपकी आंखें भर आएंगी. दरअसल, Stuart Hutchison को 8 साल से ब्रेन कैंसर है, जो फ़्रेंच बुलडॉग Nero का मालिक था. Stuart के पास कई और डॉग्स भी हैं, लेकिन Nero से उसका कनेक्शन कुछ अलग ही था. अपने मालिक से इतना लगाव होने के चलते Stuart की मौत के 15 मिनट बाद ही Nero ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

25 साल की उम्र में कीमोथैरपी और सर्जरी होने के बाद भी Stuart के कैंसर ने उनकी जान ले ली और 11 अगस्त को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ADVERTISEMENT
Stuart की मां Fiona Conaghan ने बताया,
Stuart की उस दिन लगभग 1.15 बजे मौत हुई और उसके ठीक 15 मिनट बाद Nero भी नहीं रहा. उसके पास तीन कुत्ते थे, लेकिन वो और Nero हमेशा एक साथ रहते थे. उसकी पत्नी इन दोनों के जाने से बहुत दुखी है, लेकिन वो बहुत स्ट्रॉन्ग है.

ADVERTISEMENT
उसकी मां ने आगे बताया,
Stuart ने डैनियल से 2017 में सगाई कर ली थी. मगर अपने आखिरी दिनों में वो मेरे साथ यहां Alloa में रहता था.

ADVERTISEMENT
Stuart की पत्नी डैनियल के पापा ने बताया,
जबसे Stuart की बीमारी के बारे में पता चला था उस दिन से Nero भी बीमार रहने लगा. उसे जानवरों के डॉक्टर के पास भी ले जाया गया था. 2018 के आखिर में Stuart की कीमोथैरेपी शुरू हुई थी. इसके बाद हर तीसरे महीने वो स्कैन के लिए जाता था. इसके बावजूद भी Stuart नहीं बच सका. और 15 मिनट बाद ही Nero ने भी दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENT
वो एक स्ट्रॉन्ग, प्यारे और ख़ुशदिल इंसान थे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़