Hayden Cross का जन्म एक लड़की के रूप में हुआ था. पर वो पिछले तीन सालों से लड़कों की ज़िंदगी जी रहे हैं. फिर भी शरीर में इस बदलाव को अनदेखा करते हुए वो एक बच्चा चाहते हैं. वो आधिकारिक तौर पर एक नर हैं. उनके हार्मोन को बदलने वाला ट्रीटमेंट भी शुरू हो चुका है, पर इससे पहले वो एक बच्चे को जन्म देना चाहते हैं. अब इस इस आदमी को पिता कहेंगे कि माता, मुझे समझ नहीं आ रहा लेकिन फेसबुक के माध्यम से एक स्पर्म डोनर उन्हें मिल गया है और ये चार महीने से प्रेगनेंट हैं.

Hayden ने NHS ने अनुरोध किया था कि वो एक बार देख लें कि अंडाणु उनके लिंग परिवर्तन के बाद भी जमते रहें, पर उन्हें इसके लिए मना कर दिया गया. एक बार जब उन्होंने इस बच्चे को जन्म दे दिया तो फिर उनके शरीर से हटाये गये स्तन और अंडाशय संक्रमण से फिर बन सकते हैं. इस अनोखे पिता या माता ने बताया कि वो एक बच्चे को जन्म देना चाहते हैं, पर फ़िलहाल वो अपने शारीरिक बदलावों से जूझ रहे हैं.

Hayden का कहना है कि चूंकि महिलाओं की खूबी है बच्चों को जन्म देना. फिर भी मैं एक बार ऐसा कर के देखना चाहता हूं क्योंकि फिर मैं बूढ़ा हो जाऊंगा.