सड़क का एक बेज़ुबान कुत्ता जिसके गले में पट्टा नहीं, बल्कि रस्सी बंधी थी. ये रस्सी इसलिए कि वो भागे तो उसे गर्दन से धर दबोचा जाए. इसे ये अंदाज़ा भी नहीं था कि इसके साथ क्या होने वाला है, नहीं तो शायद वो इतनी आसानी से ये न बंधवाता. देखते ही देखने रस्सी एक आदमी ने पकड़ ली और मोटी लकड़ी से इस बेज़ुबान को मारने लगा. वो चिल्लाते हुए भागने की ​कोशिश कर रहा था, तो उसे गर्दन से घसीट पर फिर मारा गया. इलाके के लोग बेशर्मों की तरह हंसने और वीडियो बनाने में व्य​स्त थे. लुंगी पहने इस आदमी ने ये साबित कर दिया कि इंसान ही सबसे स्वार्थी और निर्दयी जानवर है. उसने कुत्ते को ​इतना मारा कि वो पहले बेहोश हो गया, बाद में जब उठा दो उसे दोबारा सिर पर मार के मार डाला गया. फिर रस्सी से घसीट कर दूर ले जाया गया.

इस वीडियो में लोग तमिल में बात कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद चेन्नई सीसीबी में इसकी शिकायत हो चुकी है, अगर आप जानते हैं कि ये वीडियो कहां का है, तो इस पोस्ट में दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Facebook

यहां देखिए कितनी निर्दयता से इस बेज़ुबान को मारते-मारते, मार डाला गया.

https://www.youtube.com/watch?v=EjtiWxKJd8s