एलियंस, UFO और धरती से इतर जीवन की संभावना ऐसे टॉपिक हैं, जिनमें बॉलीवुड की मसाला फ़िल्मों से ज़्यादा माल-मसाला है. कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक ख़बर में 23 सितम्बर को दुनिया तबाह होने की बात कही गयी थी. इस पर ख़ूब बवाल मचा, बाद में ये दावा भी खोखला साबित हुआ.
एक ऐसी ही और भविष्यवाणी फिर से सामने आयी है. ये भविष्यवाणी कम चेतावनी ज़्यादा है.
अमेरिका के स्टेट Wyoming में एक आदमी ने चेतावनी देते हुए कहा कि धरती पर भारी तत्व हमला कर सकते हैं और हमें जल्द से जल्द इसे छोड़ देना चाहिए. हैरानी की बात इस चेतावनी में नहीं, इस आदमी दूसरे दावे में थी, जिसमें उसने कहा कि वो भविष्य से आया है. उसका कहना था कि वो 2048 से आया है और क़ायदे से उसे टाइम ट्रैवल करते हुए 2018 में जाना चाहिए था, लेकिन वो 2017 में पहुंच गया.
Bryant Johnson को Wyoming की पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा था. उससे ढंग से बोला नहीं जा रहा था, उसका कहना था कि उसे एलियंस ने शराब दी है, ताकि वो टाइम ट्रैवल कर सके. वो कह रहा था कि अगले साल एलियंस आ जाएंगे, हमें ये जगह (पृथ्वी) छोड़ कर जल्द से जल्द निकल जाना चाहिए.
उसे फ़िलहाल Wyoming के County Detention Center में रखा गया है.
भले ही ये इंसान ये बात नशे की वजह से बोल रहा है, पर ऐसे दावे रोमांच ज़रूर पैदा करते हैं.