Reddit पर एक महिला ने अपनी निजी वैवाहिक समस्या सामने रख बाकियों से उनकी राय जानना चाही, समस्या भी बिल्कुल अलग किस्म की है.
u/throwaway_peen34 नाम के रेडिट यूज़र ने चार दिन पहले एक पोस्ट में लिखा कि उसने 6 महीने तक एक लड़के को डेट किया फिर इंगेज़मेंट करने के 6 महीने बाद दोनों ने शादी कर ली. इस एक साल में दोनों के बीच शारीरिक संबंध नहीं बना क्योंकि उसका बॉयफ़्रेंड ख़ुद को पुराने ख़्यालों वाला बताता था और शादी से पहले शारीरिक संबंध करना ग़लत बताता था. शादी के बाद हनीमून पर महिला को पता चला कि उसके पति क्र लिंग (Penis) की लंबाई सामान्य से बहुत कम है (लगभग 1.25 इंच). इस बात से महिला को काफ़ी निराशा हुई.
महिला को अपने निराश होने पर बुरा लगा है कि क्यों वो सिर्फ़ लिंग की लंबाई की वजह से निराश हुई, क्या वो एक अच्छी इंसान नहीं है?
अब बाकि Reddit यूज़र्स ने अपनी ओर से u/throwaway_peen34 को जवाब देते हुए समझाया कि तुम्हारा बुरा लगना जायज़ है क्योंकि तुम्हारे बॉयफ़्रेंड ने जानबूझ कर अंधेरे में रखा.
अधिकत्तर लोगों के हिसाब से लिंग की लंबाई असल समस्या नहीं है, लड़के द्वारा अपनी गर्लफ़्रेंड को एक साल तक जानबूझ कर झांसे में रखना ग़लत बात है. इससे रिश्ते और एक-दूसरे पर विश्वास उठ जाएगा.
u/throwaway_peen34 ने लोगों के भद्दे कमेंट से परेशान होकर पोस्ट पर कमेंट करने के विकल्प को बंद कर दिया है. लेकिन आप यहां अपनी टिप्पणी दे सकते हैं, लेकिन भाषा की मरियादा का ध्यान रखिएगा.