आपने अपने यहां शादियों में दूल्हे को दुल्हन के गले में वरमाला डालते हुए देखा होगा, लेकिन एक फ़िरंग भाई ने अपनी शादी की पार्टी में अपनी ब्राइड को सर्पमाला पहना दी.

Bollywoodshadis.com

भाई का नाम Sonny Brahma है और इसकी शादी Jazz से होने जा रही थी. Sonny ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए Zoo Animal थीम पार्टी रखी थी. उसने मेन फंक्शन अपने सी-साइड रिसोर्ट के पास रखा था, जहां से लोगों को बोट में आगे की डेस्टिनेशन तक जाना था.

Jazz जैसे ही अपनी प्यारी वाइट ड्रेस पहन कर बोट में चढ़ी, Sonny ने उसके गले में कई टन भारी सांप डलवा दिया और उसे कहा कि वो इसे पहन कर रखे. अपने गले में इतना मोटा सांप देख कर Jazz डर गयी और थोड़ी देर में ही उसका रोना छूट गया.

अपनी इस अतरंगी वेडिंग पार्टी के लिए Sonny ने पूरे 1 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए.

कमाल है भाई, दुनिया में नमूनों की कमी नहीं है!