क्या कोई अपने तकिये से शादी कर सकता है? भले ही अब तक आपने इस बारे में न सोचा हो, लेकिन दक्षिण कोरिया की ये कहानी जानने के बाद ज़रूर सोचेंगे. हाल ही में Lee Jin Gyu नामक शख़्स ने तकिया से शादी मीडिया की ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरीं. इस प्रेम कहानी के हीरो Lee Jin Gyu के अनुसार, वो Fate Testarossa (तकिया) से बेहद से प्यार करते हैं और इसीलिए उन्होंने उससे शादी करने का फै़सला लिया.

ytimg

ये अनोखी शादी पूरे रीति-रिवाज़ और धूम-धाम से की गई. कुछ लोगों ने इस विवाह को संदेह की नज़रों से देखा, तो कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, लेकिन Lee को ज़माने की से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. Fate Testarossa, Mahou Shoujo Lyrical Nanoha नामक सीरिज़ का एक Anime कैरेक्टर है, जिसे तकिये में देखा सकता जा सकता है.

यही नहीं, शादी से पहले Lee, Fate Testarossa के साथ कई जगह डेट पर भी जा चुके हैं, जिस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें Fate से शादी कर लेनी चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=WBvlym8dBTY

ख़ैर, जब Lee और Fate राज़ी तो क्या करेगा काजी, है न? शादी के लिए बधाई!

Source : lucisphilippines