डिलिवरी के समय पति द्वारा पत्नी को सपोर्ट करने की कई तस्वीरें और वीडियोज़ आपने देखी होंगी.
अब पत्नी की डिलिवरी के दौरान पति के सपोर्ट का एक और वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Atlanta, Georgia के 29 वर्षीय Kendall Caver ने लेबर के दौरान अपनी पत्नी को फ़्लैशकार्ड्स के ज़रिए मोटिवेट किया. Kendall ने अपनी पत्नी को अच्छा महसूस करवाने के लिए यादों का पुलिंदा दिखाया.
Kendall ने इस कैप्शन के साथ फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर किया:
‘2 दिन से लेबर में रही अपनी पत्नी का उत्साहवर्धन करते हुए. कल रात मेरी योद्धा पत्नी ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया.’
ADVERTISEMENT
इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुके है.
लोगों की प्रतिक्रिया-



ADVERTISEMENT

