एक बहुत पुरानी कहावत है कि ‘जब ओखली में सिर दे ही दिया, तो डर काहे का?’ पर शायद इस कहावत को लिखने वाले ने शायद खुद कभी अपना सिर किसी ओखली में नहीं दिया होगा, वरना उसे भी मालूम होता कि इससे कितनी तकलीफ होती है.
अब इन दो बकरियों को ही देखिये, जिसे इनकी बेवकूफी कहिये या गलती कि दोनों ने अपना सिर एक ही मर्तबान में डाल दिया.

जिसे पास ही खड़े एक शख़्स ने मोबाइल के ज़रिये फ़िल्मा लिया, तो कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने जा कर बकरियों का सिर मर्तबान से निकाला.

इस सब के बीच इस नज़ारे को देखने वाले अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे थे. ये वीडियो नेपाल के ललितपुर का बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT