आपने आजतक इन्हें धरना करते हुए देखा होगा

और इन्हें

और इन्हें भी
ADVERTISEMENT

मतलब कहना ये चाहते हैं कि नेतागणों, आम लोगों, छात्रों को ही अपनी मांगें लेकर ‘हाय-हाय’ करते धरने पर बैठे देखा होगा.
पर क्या आप जानते हैं कि धरना करके अपना प्यार भी पाया जा सकता है?
ADVERTISEMENT
एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसा ही हुआ है पश्चिम बंगाल में. अनंता बर्मन और लिपिका पिछले 8 सालों से रिलेशनशिप में थे. अचानक लिपिका ने अनंता से बोलचाल बंद कर दी थी.
पता करने पर अनंता को पता चला कि लिपिका के घरवाले उसकी शादी कहीं और करने की सोच रहे हैं और लड़के देख रहे हैं.
लिपिका को लड़केवाले देखने आने वाले थे. अनंता के पास समय कम था और उसे अपने प्यार को हासिल करना था. जब उसे कुछ न सूझा, तो वो रविवार को लिपिका के घर के सामने भूख हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गया. जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला, वो अनंता के समर्थन में आ गए.

ADVERTISEMENT
अनंता एक प्लेकॉर्ड लेकर बैठा था, जिस पर लिखा था ‘मेरे 8 साल लौटा दो.’
इन सब के बीच लिपिका को देखने आए लड़केवाले और पुलिस वाले भी धरनास्थल पर पहुंच गए पर कोई अनंता की भूख हड़ताल को नहीं तुड़वा पाया. कुछ घंटों में उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.
जब लोगों ने बहुत समझाया, तो लिपिका के परिवारवाले शादी के लिए मान गए.
ADVERTISEMENT
प्यार में लोग हर हद पार कर जाते हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़