खुली हवाओं में घूमना किसे पसन्द नहीं? काम की टेंशन को पीछे छोड़ कर बिना किसी की चिंता किये, बस कहीं निकल जाना अपने आप में एक ऐसा अनुभव है, जिसकी चाहत लिए कई लोग घरों से निकल जाते हैं. दुनिया घूमने का ऐसा ही एक ख़्वाब लिए Sam Barksy अपना बोरिया बिस्तर लेकर निकल पड़े और जहां-जहां गये ,वहां की तस्वीरें खींचीं. इन तस्वीरों को खास बनाने के लिए Sam Barksy जिन-जिन जगहों पर गये, उन्हें अपने कपड़ों पर भी समेटा. आज हम Sam Barksy द्वारा खींची गई कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे, इस बंदे का जवाब नहीं.





ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT

