राजस्थान के भीलवाड़ा स्टेशन के पास एक मस्जिद को तिरंगे रंगों में सजाया गया है. मस्जिद के मोहम्मद ज़फ़र मुख़्तार असामी ने कहा कि तिरंगा देश की शान है. आजकल अकसर मुसलमानों के देशप्रेम पर लोग सवाल उठाते रहते हैं. मस्जिद को यूं सजा कर शायद उन्होंने ऐसे ही लोगों का मुंह बंद कराया है.
इस अच्छे कदम को भी एक व्यक्ति ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश की और कहा कि हिन्दू देशभक्त नहीं होते.
राजस्थान के भीलवाड़ा में ‘देशद्रोही’ मुसलमानो ने मस्जिद को तिरंगा लाईट से पौत दिया, अब ‘देशभक्त’ हिन्दू ऐसा एक सिर्फ एक मंदिर दिखायें ? pic.twitter.com/NXE5dGfud8
— Wasim Akram Tyagi (@akramtyagi) June 23, 2017
वो कहते हैं न कि जहां बुराई होती है, वहां अच्छाई भी होती है. तो इस व्यक्ति को भी कुछ समझदार लोगों ने सही जवाब दिया.
Lots of temple having idol of bharat mata , just don’t compare.Its not matter of competition it just respect .If muslims showed what’s wrong
— Vikas Dwivedi (@thevikas1585) June 24, 2017
Putting a board does not make a difference, but change of mindset makes difference
— Patriot (@1947Patriot) June 24, 2017
क्या मस्जिद पे तिरंगा फहराना ही देशभक्त होने की पहचान है?इत्ता सा बता दो।
— Piyush Sharma (@piyushbaagra) June 24, 2017
लीजिये भाईसाहब- सोमनाथ महादेव तिरंगे मेंI
बात ये नहीं कि हिन्दू देशभक्त या मुसलमानI बात है कि क्या हम अपने देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं? pic.twitter.com/65EuK0PWHl— Saurabh Shukla (@Saurabh_rms) June 24, 2017
यूं तो किसी भी धार्मिक समुदाय को अपनी देशभक्ति का सबूत देने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इस तरह मुद्दों को राजनीतिक रंग देकर नफ़रत फैलाने वाले लोगों को ऐसे जवाब ज़रूर दिए जाने चाहिये.