गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए लोग क्या नहीं करते. जब बात हो, शादी के लिए उसे मानने की, तब तो पैसा भी पानी की तरह बहा दिया जाता है. कोई डायमंड रिंग के साथ प्रपोज़ करता है, तो कोई महंगे तौफ़ों के साथ. इस आदमी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ करने का अनोखा तरीका चुना.
उसने ज़मीन पर बड़ा-बड़ा ‘Marry Me’ लिखवाया और प्राइवेट जेट में अपनी गर्लफ्रेंड को आसमान से ये नज़ारा दिखाने ले गया. ये घटना Reedley, कैलिफ़ोर्निया की है. Darrell Hamilton नाम के इस आदमी ने अपने बैग से एक रिंग निकाली और आगे जो हुआ, वो बिलकुल वैसा नहीं था जैसा उसने सोचा था.
महाशय ने इसके बाद खूब उल्टी की. गर्लफ्रेड Rheanna Lopez ने भी नहीं सोचा होगा कि उसे शादी का प्रस्ताव उलटी के साथ मिलेगा. हालांकि, इसके बाद भी उसने ‘हां’ कह दिया.