सोशल मीडिया की वजह से 2 दिन पहले दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले एक बुज़ुर्ग दंपत्ति को ज़िंदगी भर की ख़ुशियां मिल गईं. इस दौरान मददगार बेझिझक होकर आगे आये और हर तरीक़े से इस बुज़ुर्ग दंपत्ति की मदद की.
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance 😢💔 #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) October 7, 2020
दरअसल, कॉरोनाकाल में बुज़ुर्ग दंपत्ति का ढाबा चल नहीं पा रहा था. इसलिए किसी यूट्यूबर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक की हस्तियों ने आगे आकर इस बुज़ुर्ग दंपत्ति की मदद करके दिखाया कि सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाये तो क्या से क्या हो सकता है.
Let’s not break this mans spirit and fight!! Let’s do our best for him 🙌🏻🙌🏻 https://t.co/NgFfpruTkj
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 7, 2020
इस दौरान कई मशहूर फ़ूड ब्लॉगर भी ‘बाबा का ढाबा’ पर खाना खाते नज़र आये थे. आज लोगों के आने से दुकानदारी भी अच्छी हो रही भी और लोगों की मदद मिलना भी बरक़रार है.
आइये जानते हैं आख़िर कौन हैं ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाला ये बुज़ुर्ग दंपत्ति?
5 साल की उम्र में हो गई थी शादी
80 साल के कांता प्रसाद अपनी पत्नी बादामी देवी के साथ मिलकर साल 1988 से दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ चला रहे हैं. मूल रूप से यूपी के रहने वाले कांता प्रसाद 21 साल की उम्र में ही रोज़गार की तलाश में दिल्ली आ गए थे. कांता प्रसाद जब केवल 5 साल के थे और बादामी देवी सिर्फ़ 3 साल की तभी उनकी शादी हो गई थी.
1 कमरे के मकान में रहते हैं
बता दें कि कांता प्रसाद दिल्ली के शेख़ सराय इलाक़े में अपने परिवार के साथ 1 कमरे के मकान में रहकर किसी तरह से अपना गुज़ारा कर रहे हैं. उनके 2 बेटे व 1 बेटी हैं. बेटे अलग रहते हैं जो छोटा मोटा काम करके अपना परिवार को संभाल रहे हैं, जबकि बेटी, कांता प्रसाद के साथ ही रहती हैं, जिसकी एक बेटी भी है.
32 सालों से सस्ते में खिला रहे हैं लज़ीज़ खाना
कांता प्रसाद जब दिल्ली आये तो उन्होंने फ्रूट्स बेचने का काम शुरू किया. इसके कुछ साल बाद वो ढेले पर दाल-चावल और चाय-पराठा बनाने का काम करने लगे. समय के साथ वो पूरी तरह से इसी काम में लग गए. पिछले 32 सालों से कांता प्रसाद इसी तरह ठेले पर लोगों को सस्ते में लज़ीज़ खाना परोस रहे हैं.
‘Zomato’ में ‘बाबा का ढाबा’ हुआ रजिस्टर्ड
बुधवार को वीडियो वायरल से ही लगातार बाबा का ढाबा पर लोगों की भीड़ नज़र आ रही है. इस बीच फ़ूड ऐप ‘Zomato’ ने ‘बाबा दा ढाबा’ को रजिस्टर्ड कर लिया है. अब कई लोग ऑनलाइन ब्रेकफ़ास्ट, लंच और डिनर के साथ-साथ चाय-पराठे का ऑर्डर भी दे रहे हैं.
UPDATE: baba ka dhaba is now listed on zomato and our team is working with the elderly couple there to enable food deliveries
— zomato india (@ZomatoIN) October 8, 2020
thank you to the good people of the internet for bringing our attention to this ❤️
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों से मिली मदद पर कांता प्रसाद का कहना है कि, 30, 40 या 50 की उम्र में ना सही लेकिन भगवान आपकी सुनता ज़रूर है. मैंने पूरी ज़िंदगी ईमानदारी के साथ काम किया. आख़िरकार ऊपरवाले ने 80 साल की उम्र में मेरी फ़रियाद सुन ही ली.
#बाबाकाढाबा #dilliwalon #dil #dikhao. Whoever eats here, sends me pic, I shall put up a sweet message with your pics ! ♥️ #supportlocalbusiness #localvendors https://t.co/5DH73wz3SD
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 8, 2020
Hi could you please dm me details.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) October 7, 2020
दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽💜💜💜 #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart https://t.co/khus7WJMB8
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 7, 2020
Let’s help put their smile back … our neighbour hood vendors need our help to ❤️🙏. https://t.co/X4RNcYOA9w
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 8, 2020
I am going here for lunch tomorrow. Cannot see an old man cry like this. Come Delhi. Show the world that we are खद्दु। https://t.co/SnJ4xiXPsH
— Sanket Upadhyay (@sanket) October 7, 2020
Spread the word around.
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) October 8, 2020
Wipe his tears #BabaKaDhaba https://t.co/BE9cXGEnSs
.@RICHA_LAKHERA .@VasundharaTankh .@sohitmishra99 .@sakshijoshii .@RifatJawaid .@ShonakshiC .@TheDeshBhakt Visited “Baba Ka Dhaba” n hv done d needful to bring SMILE on their faces as promised. Will take care of them n I am starting a drive 2 take care of similarly placed people. pic.twitter.com/S9A94AmJxK
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) October 8, 2020
Beautiful pictures. Thank god atleast he smiled. Even if a dilliwala promised to visit his dhaba atleast once in lifetime, inka dhaba chal gaya samjho 🥰
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) October 8, 2020