जासूसी की दुनिया में हमेशा मर्दों का नाम ही आगे रहा है. इस पेशे में महिला जासूसों को कम ही देखा और सुना गया है, लेकिन इतिहास में कुछ महिलाओं ने इस पेशे में अपने समय में मर्दों को भी पीछे छोड़ दिया था. ऐसी ही एक महिला जासूस थी, माता हारी.

patrika

दुनिया में महिला जासूसों का जब भी ज़िक्र किया जाता है, माता हारी का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है.

sfreporter

माता हारी का जन्म 1876 में नीदरलैंड में हुआ था. इनकी परवरिश पेरिस में हुई. इस महिला जासूस का असली नाम गेरत्रुद मार्गरेट जेले था. माता हारी जासूस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी थीं.

भारतीय नृत्य में थी माहिर

sofrep

माता हारी भारतीय नृत्य कला में पारंगत थीं. अपने डांस के दौरान वो काफ़ी उत्तेजक कलाओं का प्रदर्शन किया करती थीं, जिस वजह से वो मर्दों में काफ़ी मशहूर थीं.

thefamouspeople

अनेक देशों के प्रमुख सेना अधिकारियों से उसके नज़दीकी सम्बन्ध थे. डांस की आड़ में ये शातिर महिला अपने जासूसी के कामों को अंजाम दिया करती थी. जासूसी करते समय अगर उन्हें किसी से शारीरिक सम्बन्ध भी बनाने पड़ते, तो वो इस काम को करने में कोई गुरेज़ नहीं करती थी.

पति था एक सेना अधिकारी

history

हारी का पति नीदरलैंड की शाही सेना में था, जिसे इंडोनेशिया में ड्यूटी पर तैनात किया गया था. हारी से वो उम्र में काफ़ी बड़ा था. इंडोनेशिया में ही हारी ने एक डांस ग्रुप जॉइन किया था. यहीं आकर उन्होंने अपना नाम बदल कर माता हारी कर लिया था.

bhaskar

मलय भाषा में माता हारी का मतलब होता है, दिन की आंख (सूर्य). नीदरलैंड में कुछ समय बिताने के बाद उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया था. उसके बाद वो पेरिस में जाकर एक पेशेवर डांसर के रूप में काम करने लगीं.

जर्मनी के लिए जासूसी के आरोप में मिली थी मौत

1914

प्रथम विश्व युद्ध के समय माता हारी ने अनेक यूरोपियन देशों की यात्राएं की. इसी दौरान स्पेन जाते समय इंग्लैंड के फालमाउथ बन्दरगाह पर ब्रिटिश ख़ुफ़िया एजेंसी ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. फ़्रांस और ब्रिटेन की जासूसी एजेंसियों को शक था कि वो जर्मनी के लिए जासूसी करती हैं. इस बात के पुख्ता सबूत न होने के बावजूद उन पर डबल एजेंट होने के आरोप लगा कर फ़्रांस के फ़ायरिंग स्क्वैड ने उनको गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था.

donhollway

दर्दनाक मौत मिलने के बावजूद इस महिला जासूस का नाम आज भी जासूसी की दुनिया में बड़े फ़क्र से लिया जाता है.