बचपन में आपने पहेलियां बुझाने का खेल तो कई बार खेला होगा. हो सकता है कि आप अब भी पहेलियों को बुझाने की कोशिश करते हों! पहेलियों के ऐसे ही दीवानों के लिए, आज हम भी एक पहेली लेकर आये हैं. देखने में भले ही ये पहेली आसान लग रही हो, पर आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि बड़े-बड़े महानुभाव भी इस पहेली का ग़लत जवाब दे चुके हैं.