इस भागदौड़ की ज़िंदगी में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपने से कमज़ोर और ज़रूरत मंद लोगों की मदद के लिए समय निकाल लेते हैं. ये लोग आपको अंधे व्यक्तियों को सड़क पार करवाते, सर्दियों के मौसम में बेघरों को गर्म कपड़े बांटते या फिर भूखे को खाना खिलाते आसानी से दिख जाएंगे. ऐसे लोगों की ही बदौलत आज भी समाज में इंसानियत ज़िंदा है. ये लोग बिना किसी फायदे और नुकसान के दूसरों की मदद करते हैं. 

दिल को पिघला देने वाली ऐसी ही एक घटना Pingtung County में स्थित Chaozhou Town की है. यहां McDonald’s के एक युवा कर्मचारी ने शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति को अपने हाथों से बर्गर खिलाया!

इस भावुक कर देने वाली तस्वीर को यहां मौजूद एक Customer ने अपने कैमरे में कैद किया था. उसने इस तस्वीर को 9 मार्च को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जहां इसे कई लोगों ने देखा और इस युवा कर्मचारी की सराहना की. इस तस्वीर को अब तक 30 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

इस मामले को जानने के बाद कंपनी ने कहा कि ‘वे इस युवा कर्मचारी को इस कार्य के लिए जल्द ही सम्मानित करेंगे’.