आजकल की दौड़-भाग वाली ज़िंदगी में आमतौर पर इंसान 80 से 90 वर्ष की ज़िंदगी ही जी पाता है. अगर वो किसी भी तरह की बीमारी से ग्रसित नहीं है, तो अधिकतम 100 साल तक जीवित रह सकता है, लेकिन ये किसी सपने के सच होने जैसा है.

आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 100 नहीं, 200 भी नहीं, बल्कि पूरे 256 साल की उम्र तक जीवित रहा. चीन का एक शख़्स 256 की उम्र तक ज़िंदा रहा. 

findagrave

इनका नाम है Li ching Yue. इतिहासकारों का कहना है कि Li ching का जन्म 3 मई 1677 को चीन के क़ीजियांग ज़िले में हुआ था, जबकि अन्य का दावा है कि उनका जन्म साल 1736 में हुआ था. उनकी मृत्यु 6 मई 1933 को हुई थी.

medium.com

साल 1928 में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के एक संवाददाता ने लिखा कि ली के पड़ोस में रहने वाले कई बुज़ुर्गों का कहना था कि जब उनके दादा लोग बच्चे थे, तो वो Li ching को जानते थे, वो उस समय भी एक अधेड़ उम्र के शख़्स थे.

dailyhunt

1930 में ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक़, चीन की चेंगडू यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर Wu Chung-chieh ने 1827 में Li ching Yuen को उनकी 150वीं वर्षगांठ, जबकि साल 1877 में उनकी 200वीं वर्षगांठ के मौके पर शुभकामनायें दी थी.

subtraction

कौन थे Li ching Yuen?

findagrave

Li ching Yuen प्रख्यात चाइनीज़ हर्बलिस्ट, मार्शल आर्टिस्ट और सलाहकार थे, जिन्हें सबसे अधिक उम्र तक जीवित रहने के लिए जाना जाता है. Li ching महज 10 साल की उम्र से ही हर्बल मेडिसिन का बिज़नेस करने लगे थे. उन्हें हर्बल के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी महारथ हासिल थी. ली 71 साल की उम्र में मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के तौर पर चीन की सेना में शामिल हुए थे. कहा जाता है कि Li ching ने 24 शादियां की थीं, जिनसे उनके 200 से अधिक बच्चे थे.

whydontyoutrythis

Li ching की लम्बी उम्र के पीछे का रहस्य ये है कि वो कुत्ते जैसी नींद लेते थे, कबूतर की तरह बिना आलस के चलते थे, कछुए की तरह आराम से बैठते थे और अपने दिल को हमेशा शांत रखते थे.

dailyhunt

क्या इस तरह से लम्बी उम्र तक जीवित रहा जा सकता है? ये कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन Li ching की ज़िंदगी में व्यायाम और डाइट का बहुत बड़ा हाथ रहा. वो मन और तन की शांति को लंबी उम्र तक जीने का सबसे बड़ा कारण मानते थे.

dailyhunt

कहा तो ये भी जाता है कि Li ching ने अपनी ज़िंदगी के शुरुआती 100 साल तक लिंग्ज़ी, गोजी बेरी, जींसेंग, वू और गोडू कोला जैसी जड़ी-बूटियों को इकट्ठा किया और उन्हें बेचा. उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के अगले 40 साल सिर्फ़ जड़ी बूटियों के सहारे गुज़ारे. वो कई तरह की जड़ी-बूटियों के साथ-साथ चावल से बनी शराब को भोजन के रूप में लेते थे.

whydontyoutrythis

Dailyhunt की रिपोर्ट के मुताबिक़, Li ching के एक स्टूडेंट के अनुसार, Li की मुलाक़ात एक ऐसे इंसान से हुई थी, जो 500 साल से ज़्यादा उम्र का था. उसी ने Li को बताया कि लम्बी उम्र तक जीने के लिए उनको क्या खाना चाहिए. बस उन्हीं से प्रेरणा लेकर Li ching लम्बी उम्र तक जी पाए थे.