कोरोना वायरस के चलते देशभर के स्कूल-कॉलेज अब भी बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई-लिखाई थम सी गई है. इस बीच छात्रों के नए सेशन भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करके अपना कोर्स पूरा करने की जुगत में लगे हुए हैं. प्राइवेट स्कूल के बच्चे ऑनलाइन क्लास पर निर्भर हैं, तो सरकारी बच्चे सरकारी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

deccanherald

इस दौरान दूर दराज के गांवों में अधिकतर छात्र ऐसे हैं जिनके पास न तो इंटरनेट की सुविधा है, न ही उनके पास मोबाइल फ़ोन हैं. ग़रीबी के कारण जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में ‘किताबों वाली दीदी’ ने इन बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है.

मध्य प्रदेश की ये स्कूटी वाली शिक्षिका छात्रों के बीच ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी पसंद की जा रही हैं.

twitter

मिलिए, ‘किताबों वाली दीदी’ उषा दुबे से… उषा मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले की बैढ़न स्थित ‘हरई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय’ की शिक्षिका हैं, जो अपनी स्कूटी से कई मील का सफ़र तय करके सिंगरौली ज़िले के गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही हैं.

twitter

शिक्षिका उषा दुबे हर रोज़ अपनी स्कूटी पर ढेर सारी किताबें लादकर सिंगरौली ज़िले के गांवों में निकल पड़ती हैं. गांव पहुंचकर उषा खुले आसामान के नीचे बच्चों की क्लास लेती हैं. बच्चे उषा को प्यार से ‘किताबों वाली दीदी’ कहकर पुकारते हैं.

twitter

कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई की ख़ातिर ऊषा दुबे ने अपनी स्कूटी को चलता फिरता मोबाइल लाइब्रेरी बना लिया है. ऊषा ने अपनी स्कूटी पर एल्युमुनियम के पाइप से एक लाइब्रेरी बनाई हुई है जिस पर कई सारी किताबें रखी होती हैं. इस दौरान वो हर रोज मोहल्ले-मोहल्ले जाकर बच्चों को पढ़ाती हैं.

twitter

ऊषा दुबे ‘ख़ूब पढ़ो अभियान’ के तहत हर दिन गांव के बच्चों को न सिर्फ़ पढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें अंग्रेज़ी, हिंदी, विज्ञान और कहानियों की किताबें भी पढ़ने को देती हैं. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बच्चों को पढ़ाना ही आज ऊषा दुबे की दिनचर्या बन गई है.

इस दौरान अभिभावक भी अपने बच्चों को प्रतिदिन ‘किताबों वाली दीदी’ की क्लास में भेजने के लिए काफ़ी उत्सुक नज़र आते हैं. वो बच्चों को होमवर्क देती हैं, फिर उनका टेस्ट लेती हैं.