जगह पर सामान क्यों नहीं रखते हो,
आप कितना भी कह लो लेकिन Messy और Dis-organised लोगों को वही करना है, जो उन्हें अच्छा लगता है, वो अपना सारा समय इधर-उधर लगा देंगे, लेकिन बात जब चीज़ों को सही जगह पर रखने की आती है, तो उनके पास टाइम नहीं होता है.
ऐसे ही कुछ आदतें हैं, जिनसे हर वो इंसान ताल्लुक़ रखेगा, जिसे चीज़ों को बिखरा हुआ छोड़ देना अच्छा लगता है.
ये रहीं वो आदतें:
1. चीज़ों को कभी भी जगह पर नहीं रखते, क्योंकि उन चीज़ों के लिए आपने जगह बनाई ही नहीं है. इसलिए आपको ज़रूरत पर वो चीज़ मिलती नहीं है.

2. जब चीज़ों को जगह पर नहीं रखते हैं, तो उन्हें ज़रूरत पर ढूंढने में क़ीमती समय बर्बाद होता है.

3. आप दूसरों को अपनी अलमारी न खोलने के लिए कहते हैं. ताकि वो कपड़ों के ढेर में खो न जाएं.

4. आपको उन लोगों पर गुस्सा आता है, जो आपकी अलमारी ठीक करते हैं. क्योंकि वो दूसरों के लिए Messy होती है, लेकिन आपके लिए एकदम परफ़ेक्ट.

5. ऐसे लोगों का पूरा बचपन मां से ये सुनने में निकल जाता है कि तुम्हारा कमरा घोड़ों के अस्तबल से कम नहीं है.

6. Messy लोगों के साथ एक चीज़ ज़रूरत होती है कि वो कभी भी मैचिंग के मोज़े नहीं पहन पाते. इसका कारण ये नहीं कि उन्हें अच्छा लगता है, बल्कि ये है कि वो उसकी मैंचिंग का दूसरा मोज़ा ढूंढ ही नहीं पाए.

7. जब कोई आपके घर आना चाहे, तो आपको कम से कम सफ़ाई करने के लिए एक हफ़्ते का नोटिस चाहिए. इस चक्कर में कई ज़रूरी चीज़ें सफ़ाई के नाम पर खो जाती हैं.

8. जब आप किसी नए इंसान से मिलते हैं, तो अच्छे से बातचीत करते हैं, लेकिन जब आपको ये पता चलता है कि उन्हें सफ़ाई पसंद है. तो वो आपके उतने फ़ेवरेट नहीं रह जाते जितने शुरूआत में थे.

9. रिसर्च और स्टडी के अनुसार, Messy लोग ज़्यादा बुद्धिमान होते हैं.

10. ऐसे लोगों के लिए अपनी चीज़ें फेंकना बहुत मुश्किल होता है. भले ही वो शैम्पू की खाली बोतल क्यों न हो?

11. आपके साथ काम करने वाले लोगों को पता होता है कि कौन-सी डेस्क आपकी है. क्योंकि आपकी डेस्क सबसे ज़्यादा Messy और फैली होती है.

12. एक टाइम आता है जब आप अपनी चीज़ों को संभालते हैं उन्हें सही जगह पर रखते हैं, लेकिन ये सब कुछ ही दिन का होता है. कुछ दिन बाद आप फिर वैसे ही हो जाते हैं.

आप लोगों में कौन-कौन ऐसा करता है. हमसे कमेंट बॉक्स में शेयर करिएगा.