दुनियाभर में शादियों के रीति-रिवाज़ों में अनोखापन देखने को मिलता है. कुछ काफ़ी शानदार होते हैं, तो कुछ अंधविश्वासों से भरे. भारत में ही मांगलिक लड़के या लड़की को किसी पेड़ या जानवर से शादी करनी पड़ती है. बड़े-बड़े लोग इस अंधविश्वास को मानते हैं. तभी तो ऐश्वर्या राय को भी शादी पहले पीपल के पेड़ से करनी पड़ी थी.

लेकिन ऐसा नहीं है कि अजीबो-गरीब रीति-रिवाज़ो में सिर्फ़ भारत का ही हक है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां इन्हें काफ़ी महत्व मिलता है. Mexico के दक्षिणी क्षेत्र के एक छोटे से शहर के मेयर ने हाल ही में एक मगरमच्छ से शादी की है. ये शहर पूरी तरह से Sea Food पर निर्भर करता है. इस शादी के पीछे का कारण है कि इस शादी के बाद उस शहर का बिजनेस अच्छी तरह से आगे बढ़े. इस रिवाज़ की शुरुआत 1789 में की गई थी. यहा बनने वाले हर मेयर को किसी समुद्री जीव से शादी करनी पड़ती है और इस बार Victor Aguilar ने इस शादी के लिए मगरमच्छ को चुना.

Source: HT

ये शादी पूरे ज़ोर शोर से हुई. पूरा शहर इस शादी में उपस्थित था. हो भी क्यों न ये शादी पूरे शहर की भलाई के लिए ही तो की गई है.