आख़िरकार माइक्रोसॉफ़्ट ने ‘विंडोज 10 वर्जन 1809’ में से ‘Quick Removal’ फ़ीचर को हटा दिया है. ये वही फ़ीचर था जो हमें ड्राइव बाहर निकालने की अनुमति देता था.
जब कभी भी हम अपने डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप की ड्राइव में कोई सीडी या पेनड्राइव लगाते या हटाते थे, तो हमें एक हिदायत दी जाती थी ‘Safe To Remove Hardware’. अब हमें अपने डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर ये फ़ीचर देखने को नहीं मिलेगा.
इसका मतलब ये हुआ कि अब हम विंडोज की इस हिदायत के बिना अपनी ड्राइव आसानी से निकाल सकते हैं.
माइक्रोसॉफ़्ट के Support guidance के तहत अब ये फ़ीचर कंप्यूटर पर डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर उपलब्ध रहेगा.
विंडोज़ की वो हिदायत हमें इरिटेट करती थी, क्योंकि कभी-कभी हम जो ड्राइव कंप्यूटर पर लगाते थे उसमें वायरस होने के चलते भी हमें हिदायत दी जाती थी, जो हमारे भले के लिए ही होती थी.
भले ही उस इरिटेटिंग फ़ीचर के बंद होने से हम ख़ुश हों, लेकिन वो हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा.