Sofia Magerko यूक्रेन के Izyum शहर की रहने वाली थी. पिछले हफ़्ते, अनजाने में ही उन्होंने अपनी मौत को Instagram पर Live कर दिया.
16 वर्षीय Sofia Magerko और उनकी 24-वर्षीय दोस्त Dasha Medvedeva, Sofia की BMW में मस्ती कर रहे थे. Sofia बहुत ही तेज़ रफ़्तार में कार चला रही थी. वो Instagram पर लाइव कर रहे थे. तेज़ रफ़्तार और शराब के नशे में होने के कारण, उनकी कार Lamp Post से जाकर टकरा गई.
वीडियो में Sofia की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी दोस्त की अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गई.
Accident Spot की तस्वीरों से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Accident कितना भयानक था. Accident से कुछ पल पहले दोनों दोस्तों ने ये बातें कर रहे थे कि उन्हें अपनी ज़िन्दगी बहुत पसंद है.
ज़िन्दगी बहुत ही छोटी सी है, इसे अपने उसूलों पर जीना ठीक है, पर थोड़ी सावधानी भी बहुत ज़रूरी है. कोई भी असावधानी का आपके अपनों पर क्या असर पड़ेगा, एक दफ़ा इस पर सोच लीजियेगा.
ये वीडियो देखने से पहले हमें बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी थी.
ये पहली बार नहीं है जब लाइव वीडियो के दौरान किसी की मौत हो गई हो.
Source: Being Indian