सोशल मीडिया के आने के बाद लोगों का दूसरों की ज़िंदगी में झांकना काफ़ी बढ़ गया है. बिना सोचे समझे कुछ भी लिख देने वाले लोग तो जैसे इस प्लेटफॉर्म पर भरे हुए हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाद, मोहम्मज शामी की पत्नी की तस्वीर पर लोगों ने अनाब-शनाब लिखा. कई लोग उन्हें धर्म के प्रति जागरूक कर रहे थे. लेकिन वो भूल गए कि गंदगी कपड़ों में नहीं बल्कि देखने वालों की आंखों में होती है. शामी ने भी इसका जवाब बखूबी दिया और ऐसे लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया.

MDShami

 

इस बार सोशल मीडिया पर लोगों ने निशाना बनाया है, अपने वक़्त के सबसे फ़िट क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ़ को. कैफ़ ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वो सूर्य नमस्कार कर रहे थे. बस लोगों ने उसे भी धर्म से जोड़ दिया और एक बहुत बड़ा तबका कैफ़ को ज्ञान देने में जुट गया.

 

 

 

 

पहले तो कैफ़ ने इसे नज़र अंदाज़ किया, लेकिन मामले को तूल पकड़ता देख उन्होंने ऐसे लोगों को शानदार तरीके से जवाब दिया.

 

इसके फ़ौरन बाद उन्होंने कुछ और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला और ऐसे बेतुके सवाल पूछने वालों बड़ी शालीनता से करारा जवाब दे दिया.

शाबाश कैफ़, ऐसे लोगों को जवाब मिलना ज़रूरी है, जो हर बात को धर्म और जाति से जोड़ कर बेवकूफ़ी भरी बातें सोशल मीडिया पर लिखते हैं.