कहते हैं कि आवश्यक्ता ही अविष्कार की जननी है. बात भी सही है, हमने अपनी सुविधा और आवश्यकताओं के कारण ही टेक्नोलॉजी को काफ़ी ऊचाइंयों पर पहुंचा दिया है. धरती से ख़त्म होते पेट्रोल के कारण अब वैज्ञानिकों की नज़र बैटरी से चलने वाली कार्स और बाइक्स बनाने पर है.
स्पेन की कंपनी Urban Drivestyle ने बैटरी से चलने वाली बाईक बनाई है, जिसका डिज़ाइन आपको पुरानी मोपेड की तरह दिखेगा. अपने सेगमेंट में इस बाइक की सीट सबसे बड़ी है और आसानी से इसपर दो लोग बैठ सकते हैं. इतना ही नहीं, इस E-Bike पर बैग्ज़ भी रखे जा सकते हैं.
इस E-Bike में 1 हज़ार वॉट की मोटर लगी है, जिसके ज़रिए इसकी अधिकतम स्पीड 46 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो जाती है. इस E-Bike के दो और मॉडल्स बाज़ार में आने वाले हैं, जिनमें 250 और 500 वॉट की मोटर लगी हैं.
इस बाइक में 11.6-Ah lithium-ion बैटरी है, जिसे सैमसंग ने बनाया है. एक बार फ़ुल चार्ज होने पर इससे 25 मील तक का सफ़र तय किया जा सकता है. इस बाइक की ख़ास बात ये है कि इसकी बैटरी निकाल कर इसे साइकल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसकी बैटरी को फ़ुल चार्ज होने में करीब 6 घंटों का समय लगता है.
इस बाइक को देख कर हम आने वाले भविष्य की एक तस्वीर ज़रूर तैयार कर सकते हैं, जिसमें सड़कों पर दौड़ने वाली बाइक्स और कार्स पेट्रोल और डिज़ल से नहीं, बल्कि बैटरी से चला करेंगी.
Image Source: Planet custodian