आखिर ये दुनिया के साधुओं को हुआ क्या है? साधु का मतलब होता है, जिसने दुनियाभर की विलासिता को त्याग कर साधना को चुना हो, लेकिन हाल ही में आए कई उदाहरणों ने इसे झूठा साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इस बार का वाकया थाईलैंड का है, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट में एक Monk तेज़ आवाज़ में पॉर्न फ़िल्म देख रहा था.

Monk देखने में कम उम्र का ही लग रहा था, आंखों पर चश्मा लगा कर बस में सफ़र के दौरान उसने पॉर्न देखना शुरू किया.
Source: Breaking News Today
इस पूरे मामले को अपने मोबाइल रिकॉर्ड किया 19 साल के एक छात्र ने, जो Monk के साथ इसी बस में सफ़र कर रहा था. पहले इस वीडियो को छात्र ने फ़ेसबुक पर अपलोड किया, जिसके बाद इसे करीब 2 लाख लोगों ने देखा.

वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कैसे ये Monk अपने फ़ोन पर पॉर्न फ़िल्म देख रहा है और जैसे ही उसे समझ आता है कि हर कोई उसे ही देख रहा है फ़ौरान अपना फ़ोन बंद कर देता है.

थाईलैंड में Monk को काफ़ी आस्था भरी निगाहों से देखा जाता है. ऐसे में इस वीडियो से उनकी छवि पर असर पड़ सकता है. ये एक युवा Monk था, जिससे ऐसी गलती हो सकती है. लेकिन इससे इस पूरी विचारधारा को धक्का ज़रूर लगा होगा.
Image Source: dailymail