चिलचिलाती गर्मी के बाद बारिश का अपना ही मज़ा है. बारिश का मौसम शुरू होते ही हमें चारों ओर अतरंगी तस्वीरें नज़र आने लगती हैं. कहीं हरियाली ही हरियाली, तो कहीं पानी से भरे गड्ढे और गड्ढों में तिरछी पड़ी गाड़ियां. कहीं रंग-बिरंगी छतरी ताने स्कूली बच्चे, तो कहीं पानी में डूबे घर. बावजूद इसके हमें बारिश फिर भी पसंद होती है. हालांकि, इस दौरान कुछ प्राणी ऐसे भी पाए जाते हैं जिन्हें बारिश इसलिए पसंद नहीं होती क्योंकि उन्हें कीचड़ ज़रा सा भी नहीं पसंद होता.  

thoughtco

अब जब ज़िक्र बारिश का ही हो रहा है तो ये भी बता दें कि बारिश के मौसम में सिर्फ़ कीचड़ और पानी में डूबे घर ही नहीं, बल्कि ये तस्वीरें भी देखने को ज़रूर मिल जाती हैं-  

1- बाइक व साइकिल सवार शख़्स की वो पॉलिथीन वाली बरसाती 

twenty20

2- पानी से भरे गड्ढे में कार का फंस जाना  

navbharattimes

3- दीवारों पर सीलन से बनती कलाकारी  

safeguardeurope

4- सड़क किनारे भुट्टे वाला  

shrinaradmedia

5- मोबाइल को पॉलिथीन में कवर करके रखना  

pinterest

6- सड़क पर गुज़रती गाड़ी की छींटों से कपड़े ख़राब होना 

yahoo

7- रंग-बिरंगे रेनकोट पहने स्कूल के बच्चे 

navbharattimes

8- हाथ में जूते पकड़े नंगे पांव चलते लोग 

pinterest

9- मेंढक की टर्र-टर्र, केंचुओं का निकल आना  

10- बरमूडा पहनकर ऑफ़िस जाते लोग 

economictimes

11- नई-नई बनी सड़कों की हक़ीक़त 

dailymail

12- चाय की टपरी पर दोस्तों के साथ गप-शप  

कुछ प्राणी ऐसे भी पाए जाते हैं, जिन्हें बारिश इसलिए पसंद नहीं होती क्योंकि उन्हें कीचड़ ज़रा सा भी नहीं पसंद होता.