हर नए साल से लोगों की उम्मीदें होती हैं कि नए साल के साथ ही नए ख़्वाब उसके इंतज़ार में अपनी पलकें बिछाये रहें. इसी उम्मीद में लोग पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में जम कर आतिशबाज़ी और पार्टी करते हैं, पर नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को ले कर रिसर्च का कुछ और ही कहना है. एक रिसर्च के मुताबिक 1 जनवरी को साल का सबसे भयंकर दिन बताया गया है.

kow

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया के शोधकर्ताओं ने क्रिसमस से ले कर नए साल तक मौतों के आंकड़ों को इकट्ठा किया, जिसके चौंकाने वाले परिणाम सामने आये. इस रिसर्च के मुताबिक, इस दिन प्राकृतिक वजहों से मरने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा थी.

dreamstop

इस रिसर्च में एक और बात सामने आई है कि कुछ नासमझों ने जान-बूझकर भी इस दिन को मौत के रूप में चुना, जिसकी वजह से इस बार 2017 के पहले दिन मरने वालों की संख्या में 5% का इजाफ़ा हुआ है. Washington Post के David Phillips का कहना है कि ‘इसे समझना बहुत ही मुश्किल है कि ऐसा क्यों हैं?’