इंटरनेट की दुनिया किसी को भी रातों-रात स्टार बना देती है. कुछ वक़्त पहले सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी चाय वाले की ख़ूब चर्चा हो रही थी, हर कोई उसकी फ़ोटो शेयर किये जा रहे था.
Tarbooz Wala😋😻🍉 pic.twitter.com/qGuPQgeosd
— 🌺عائشہ (@Ayeshaaziz_) May 29, 2018
अब पाकिस्तान से एक और सुपरस्टार निकल कर सामने आया, जो काफ़ी तेज़ी से लड़कियों का दिल चुराने में लगा हुआ है. भोला सा चेहरा, भूरी आंखें और प्यारी सी मुस्कान लिए ये शख़्स तरबूज़ काट रहा है. पाकिस्तानी वेबसाइट Parhlo.com के अनुसार, ये फ़ोटो कराची में इफ़्तार से पहले ली गई है. इस लड़के ने लड़कियों पर आपना ऐसा जादू चलाया कि सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई.
दिवानेपन की छोटी सी झलक इन ट्वीट्स में देख सकते हैं.
Omg look at this guy after “chai wala” it’s gonna be “watermelon wala”. pic.twitter.com/oKRzNUpjtK
— Sabra (@sabrahaider_) May 29, 2018
Tarbooz wala from Karachi looking far better than many Bollywood celebs. pic.twitter.com/WHEkpmkpcQ
— Khaanmoul (@khaanmoul) May 29, 2018
Omg look at this guy after “chai wala” it’s gonna be “watermelon wala”. pic.twitter.com/oKRzNUpjtK
— Sabra (@sabrahaider_) May 29, 2018
अब यहां सवाल ये है कि आखिर अपनी मनमोहक अदा से सबका दिल जीतने वाला ये यंग मैन है कौन? न जी न अगर इसके हाथों में तरबूज़ देख कर आप समझ रहे हैं कि ये कोई फल बेचने वाला है, तो आप ग़लत पकड़े हैं. मुहम्मद इंशाल नामक एक शख़्स ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों ये कोई तरबूज़वाला नहीं है. असल में ये मेरा दोस्त है और भविष्य में डॉक्टर बनने वाला है.’
युवा दिलों की धड़कन बन चुका ये शख़्स मोहम्मद ओवेज़ है, जो कराची के ज़ियाउद्दीन कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है.