इस धरती पर दो तरह के लोग पाए जाते हैं. पहले वो जो बिना झिझक लोगों से घुलना-मिलना जानते हैं, दूसरे वो जो बेहद शर्मीले स्वभाव के होते हैं. शर्मीले इंसान को किसी के सामने कुछ भी बोलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. वहीं अगर ये ग़लती से कुछ बोल भी दें, तो फिर मन ही मन सोचते रहेंगे कि मैंने सही किया या ग़लत.

एक शर्मीले इंसान को ख़ुद की ज़िंदगी से कितना संघर्ष करना पड़ता है, इस बात को इन 8 Comics में अच्छी तरह से बयां किया गया है.

1. इनके लिए हैलो बोलना भी किसी संघर्ष से कम नहीं.

2. ये खाने-पीने के मामले में भी काफ़ी संकोची होते हैं. 

3. कुछ भी पूछने से पहले कई बार सोचना पड़ता है.

4. इनके स्वाभाव की वजह से कभी-कभी लोग इन्हें घंमडी भी समझ लेते हैं.

5. मेहमानों के सामने आने के लिए भी इन्हें काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

6. इनके स्कूल के दिन भी काफ़ी मुश्किल भरे थे.

7. दिल की बात कहने में घबराते हैं.

8. लगता है बोलने में थोड़ी देर कर दी.

अगर आप भी स्वभाव से शर्मीले हैं और इन Comics से रिलेट करते हैं, तो कमेंट में कह दो दिल की बात. क्योंकि यहां शर्माना मना है.