मीडिल क्लास फ़ैमिली में आज भी हम में से ज़्यादातर लोग नहाने के लिये मग्गा-बाल्टी का प्रयोग करते हैं. वैसे एक बात बोलूं नहाने का जो मज़ा मग्गा-बाल्टी से आता है, वो मज़ा शॉवर में कहां?
अब काम की बात सुनो. मग्गा-बाल्टी से नहाना सिर्फ़ हमें ही नहीं, बल्कि अमीरों को भी अच्छा लगता है. य़कीन नहीं हो रहा न? तो अब ये देखो:
नये ज़माने का नया मग्गा-बाल्टी, जिसे TumbleRain कहते हैं, जिसे बिल्कुल बाल्टी-मग्गे की तरह डिज़ाइन किया गया है. इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसमें पानी भरने के लिये आपको इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. वहीं अगर आप भी अमीर लोगों की इस बाल्टी-शॉवर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको 56,100 रुपये देने होंगे. वैसे इतने आकर्षक और ख़ूबसूरत बाल्टी-शॉवर के लिये आप इतनी रकम, तो अदा कर ही सकते हैं.
सच में ये जानने के बाद न मन अंदर से ख़ुश हो गया!