मंगलवाल को मुबंई के एक ऑटो रिक्शावाले की तारीफ़ पुलिस वालों ने भी दिल खोल कर की. ऐसा क्या हुआ था?

26 साल के सोनू पनीग्रही ने एक पैसेंजर के बैग को ईमानदारी से लौटा दिया जिसमें 1 लाख कीमत की सोने के गहने रखे हुए थे.
API हरीश कलसेकर ने मीडिया को बताया कि बीते मंगलवार को दोपहर तीन बजे के बाद मनोज पाटिल ने घंसोली जान के लिए सोनु का ऑटो बुक किया. सोनू ने पुलिस को बताया कि जब वो गंतव्य पर पहुंच गए तो उसे रियर व्यु मिरर में देखा की सड़क पर कुछ गिरा हुआ है, जब वह यू-टर्न लेकर वहां पहुंचा तो देखा की वह साथ आए सवारी का ही बैग है. उसने बैग लेकर सवारी को ढूंढने की कोशिश की, जब सफ़लता नहीं मिली तब वो रबाले थाने में बैग को जमा कराने पहुंच गया.
पुलिस ने आगे बताया कि दो घंटे बाद मनोज पाटिल पुलिस स्टेशन में बैग के गुमशुदगी की कंप्लेन लिखवाने पहुंचे, जहां मनोज के लिए खुशख़बरी इंतज़ार कर रही थी. सोनू की मौजूदगी में मनोज के बैग को वापस लौटा दिया गया.