Radio City की मशहूर RJ, सुचरिता त्यागी ने ट्विटर पर बताई निकिता कई की कहानी. जिसे पढ़कर लगता है कि ये दुनिया अभी उतनी बेहरम नहीं हुई है. इस दुनिया मे लोग आज भी मोहब्बत और दूसरों की मदद करने में यक़ीन रखते हैं.
सुचरिता ने निकिता की कहानी, ट्विटर पर शेयर की और पूरा शहर उमड़ पड़ा उसकी मदद को. निकिता, देख नहीं सकती और लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. उसे ख़ुद उसी के परिवार ने अकेला छोड़ दिया था.
सुचरिता ने अपने Official Twitter Handle से कई ट्विट्स किए. उन ट्विट्स के अनुसार, निकिता लॉ की तीसरे साल में हैं और रेडियो चैनल द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता भी जीत चुकी हैं.
जब निकिता अपना इनाम लेने के लिए रेडियो स्टेशन पर आईं, तब सुचरिता से उनकी बात-चीत हुई. बातचीत के दौरान ही सुचरिता को पता चला कि निकिता के माता-पिता को इस बात का ग़म है कि निकिता देख नहीं सकती. वे निकिता की शादी स्कूल की पढ़ाई ख़त्म होने के बाद ही करना चाहते थे. पर निकिता ने आगे पढ़ने की ठान ली थी.
निकिता के अपने ही घरवालों ने उसे कोई आर्थिक मदद देने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं, निकिता को घर से भी निकाल दिया.
सुचरिता ने जब निकिता की कहानी सुनी तो उसे अपने श्रोताओं को भी सुनाने की सोची.
जैसे ही लोगों ने निकिता की कहानी सुनी, हर तरफ़ से मदद के हाथ उठने लगे. लोगों की दिलेरी की बदौलत, निकिता को अब अपनी पढ़ाई और पेट पालने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
Story time you guys
I’ve been an RJ for 10 years, and today is the FIRST time I truly experienced the power this medium has, what it can do.— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
मुझे RJ का काम करते हुए 10 साल हो गए. पर आज मैंने Twitter की असली Power को Experience किया है.
When Nikita refused and insisted on studying further, she was asked to leave the house.
Father runs his own business btw.— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
जब निकिता ने आगे पढ़ने की बात कही, तो उसे घर छोड़ने को कह दिया गया. हालांकि उसके पिता का अपना बिज़नेस है.
Broke and without plan, Nikita bought a ticket to Mathura and was about to leave the city, when her friends convinced her to stay back.
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
निकिता टूट चुकी थी. उसने मथुरा की टिकट खरीद ली और शहर छोड़ने का मन बना लिया. दोस्तों के समझाने पर उसने शहर नहीं छोड़ा.
Friends help Nikita secure a place in a hostel and continue studying to be a lawyer.
But how much money can college students contribute?
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
दोस्तों, आप निकिता की मदद कर सकते हो. निकिता को वक़ील बनना है. आगे की पढ़ाई के लिए और होस्टल में रहने के लिए पैसों की ज़रूरत है. पर कॉलेज के छात्र कितनी सहायता कर सकते हैं?
The hostel fee paid in one go, gave her 20 free dinners a month, and thats what she would eat
All this while, scoring about 80% on her exams— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
हॉस्टल फ़ी एक बार में ही भर दी गई. इससे निकिता को महीने में 20 दिन तक मुफ़्त डिनर मिलता था. निकिता यही खाती थी. निकिता ने इन सब के बावजूद परिक्षाओं में 80% स्कोर किए हैं.
Nikita didnt come to @radiocityindia to tell me her story. She just came to collect a prize, but agreed to go on the record when i asked.
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
निकिता रेडियो सिटी पर अपनी कहानी कहने नहीं आई थी. वो बस अपना ईनाम लेने आईं थी. हमारे कहने पर वो रिकॉर्डिंग के लिए तैयार हुईं.
I dont know how many of you heard, but I’ve been talking about Nikita for little over a week now on my show Mumbai Masala.
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
मुझे नहीं पता कि आप में से कितने लोगों ने निकिता की कहानी सुनी है. मुझे अपने शो Mumbai Masala पर उसके बारे में बात करते हुए 1 हफ़्ते से भी ज़्यादा वक़्त हो गया है.
I received 100 of texts, multiple phone calls over many days. Was surprised n humbled to see even @OnlyBabaSehgal text on our public number.
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
मुझे 100 से भी ज़्यादा टेक्सट मैसेज़ और बहुत से फ़ोन आए हैं. बाबा सेहगल ने भी मेरे पब्लिक नंबर पर मैसेज किया, ये बहुत ख़ुशी की बात है.
We collated this data, and went around collecting cheques made out directly to Nikita.
Koparkhairaney sey Marine lines tak.— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
हमने कोपरखैराने से लेकर मरीन लाइन्स तक Cheque इकट्ठा किए. सारे Cheque निकिता के नाम पर थे.
Not ONE person asked for proof, not ONE person said “but what if she runs away with my money?”
No, people just opened their hearts and gave— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
किसी ने भी हमसे इस पूरी कहानी के सुबूत नहीं मांगे. किसी ने ये नहीं कहा, ‘वो सारे पैसे लेकर फ़रार हो गई तो?’ सभी ने दिल खोलकर सहायता की.
Today, we handed over the cheques to Nikita.
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
आज हमने सारे Cheque निकिता को दे दिए.
We raised enough to cover her tuition, hostel and canteen fee.
My girl can eat three meals a day now.And become a kickass lawyer!— Sucharita Tyagi (@Su4ita) May 16, 2017
हमने इतने पैसे इकट्ठा कर लिए हैं, कि निकिता की पढ़ाई पूरी हो सके और वो एक दमदार वकील बने सके. इसके साथ ही इस लड़की को भूखे नहीं सोना पड़ेगा.
Source: The Better India