अपनी नाईट लाइफ़ के लिए मुंबई सारी दुनिया में अलग ही पहचाना जाता है. रात में बाइक का सफ़र हो या रोड साइड पर वड़ापाव का स्वाद, मुंबई का कोई जवाब नहीं. अब जैसे मुंबई के इस कुत्ते को ही देख लीजिये, जो रात में ऑटो के ऊपर चढ़ कर सुल्तान की तरह सफ़र करता हुआ दिखाई दिया. कुत्ते का ये वीडियो ट्विटर पर एक यूज़र ने शेयर किया, जिसे लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
The coolest thing I saw last night in #Mumbai.Wo hai Sultan. My city is full of surprises😜 pic.twitter.com/LaIKyuLjKk
— Mumbai Ki Rani (@mymalishka) October 13, 2017
कुत्ते का नाम पूछने पर ऑटो ड्राइवर ने ‘सुल्तान’ बताया. इस वीडियो को देख कर कहना गलत नहीं होगा कि सुल्तान ऑटो पर सवार हो कर अपनी सल्तनत की सैर को निकला है.