देशभर में इन दिनों मोदी सरकार के ‘कृषि बिल’ को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बिल के विरोध में किसान भूखे-प्यासे सड़कों पर उतर आये हैं. इस दौरान कई संगठन किसानों के लिए खाने पीने का इंतज़ाम कर रहे हैं.

धार्मिक सौहार्द्र की ऐसी ही एक मिसाल पंजाब के मालेरकोटला में देखने को मिली है. इस दौरान ‘कृषि बिल’ का विरोध कर रहे सिख समुदाय के किसानों के लिए मुसलमान भाईयों ने लंगर लगाकर एकता की मिसाल पेश की है.

मामला 26 सितंबर को मालेरकोटला का बताया जा रहा है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धरने वाली जगहों पर कैंप लगाकर किसान भाईयों के लिए मुफ़्त में भोजन की व्यवस्था की. ये किसानों के चक्काजाम के 1 दिन बाद वाले प्रदर्शन के दिन की घटना बताई जा रही है.

मालेरकोटला में मुस्लिम भाईयों की ओर से लगाए गए लंगर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है. इस नेक काम के लिए लोग इनकी काफ़ी प्रशंसा कर रहे हैं.

लेखक और सोशल एक्टिविस्ट हर्ष मंदर लिखते हैं, CAA-NRC का विरोध कर रही बहनों के लिए पंजाब के किसान लंगर लगाने दिल्ली आए थे. अब मालेरकोटला के मुस्लिम युवकों ने पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में लंगर लगाया है. प्यार का ये बंधन दिखाता है कि भारत सुरक्षित है.
Farmers from Punjab came to Shaheen Bagh to establish a langar in solidarity with their sisters protesting CAA/NRC. Now Muslim youth from Malerkotla serve food in solidarity with protesting farmers of Punjab. With these bonds of love that bind us, India is safe @karwanemohabbat
— Harsh Mander (@harsh_mander) September 25, 2020
इस साल की शुरुआत में CAA-NRC के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था. इस दौरान धरने पर बैठी मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए सिख समुदाय के लोगों ने लंगर लगाया था और खाने-पीने की चीज़ें फ़्री में वितरित की थी.