समंदर ख़ुद में न जाने कितने राज़ समेटे हुए है. ऊपर से ख़ूबसूरत दिखने वाले सागर की गहराईयों में कई अनसुलझे रहस्य हैं. समंदर के बारे में कई कहानियां भी मशहूर हैं. कुछ कहानियां तो इतनी डरावनी हैं कि अच्छे-अच्छे सूरमा भी डर जाएं. ऐसे ही कई किस्से मशहूर हैं समुद्री जीवों को लेकर, इनमें से कुछ जीव कभी-कभी कुछ क़िस्मतवालों को दर्शन भी दे देते हैं.

कुछ लोग इन्हें सच मानते हैं तो कुछ लोग सिर्फ़ कहानियां. अब जिसने देखा वो ही जाने की क्या हक़ीक़त है और क्या है सपना.

आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ समुद्री जीवों के बारे में, जिन्होंने इंसानों को हैरत में डाल दिया:

1) The Filipino Sea Blob

इस अजीब से जीव को फरवरी में Dinagat Islands के Cagdianao के एक Beach पर पाया गया. जीव के साथ स्थानीय लोगों में Selfie लेने की होड़ लग गई. छान-बीन के बाद पता चला की वो जीव एक Whale के शरीर के हिस्से थे.

2) Great Yarmouth की Mermaid

एक व्यक्ति के अनुसार उसे Norfolk में मरी हुई जलपरी मिली. Paul Jones नामक इस शख़्स ने कहा कि उस जीव का सिर था और मछली जैसी पूंछ थी. पर लोगों ने इसे सच नहीं माना.

3) Sea Serpent

Philippines के तट पर एक 10 फ़ीट लंबा समुद्री सांप बहकर आ गया. इस जीव के दिखने के बाद Philippines में भयानक भूकंप आए, जिससे स्थानीय लोग ये मानने लगे कि ये जीव भूकंप की भविष्यवाणी कर सकते हैं.

4) The Jellyfish Invasion of West Wales

Giant Barrel Jellyfish का एक दल, इसी साल मई में Welsh के तट पर बहकर आ गया. हज़ारों की तादाद में इन जीवों को Pembrokershire के तट पर देखा गया.

5) Faceless Fish of South Australia

Faceless Fish को Tasman Sea में पाया गया था. ये एक 40 सेंटीमीटर लंबा जीव था, जिसकी बॉडी एलियन की तरह थी पर इसका सिर नहीं था.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये Migration करते वक़्त बहकर आ गए होंगे. पर ये तो सिर्फ़ अनुमान, हक़ीक़त किसे पता क्या है?

6) The Muriwai Monster

न्यूज़ीलैंड के तट पर पिछले साल पर एक बालों वाले जीव को समंदर से निकलकर तट की तरफ़ बढ़ते हुए देखा गया. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि ये अजीब सा जीव आखिर क्या था, लोग सिर्फ़ Guess करते रहे.

7) The Indonesian ‘Mega Squid’

एक सुबह अचानक मांस का बहुत बड़ा टुकड़ा इंडोनेशिया के तट पर आकर लगा. स्थानीय लोगों को लगा कि ये किसी बड़े से Squid के शरीर के हिस्से हैं. बाद में वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की कि ये एक Sperm Whale के शरीर के हिस्से हैं.

8) Two-Headed Porpoise

इसे Hoek Van Holland के पानी में देखा गया था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये अपने तरह का पहला Porpoise है.

9) Blobs

कैलिफ़ॉर्निया के लोगों अचंभित हो गए जब उन्होंने Huntington Beach पर हज़ारों की तादाद में Pink Blobs देखें. ये छूने में पानी के गुब्बारे जैसे थे, पर किसी को पता नहीं कि ये आए कहां से थे. एक वैज्ञानिक ने बाद में बताया कि ये Sea Cucumbers थे और बह कर आ गए थे, पर इतनी संख्या में कैसे, ये वो भी नहीं बता पाए.

10) The Malibu Sea-Nugget

पिछले ही महीने इस जीव को कैलिफ़ॉर्निया के तट पर देखा गया. जिस व्यक्ति ने इसे पहली बार देखा उसी ने इसकी तस्वीर लेकर ऑनलाइन डाली. इस तस्वीर पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं थी.

तो अगली बार, समुद्र की यात्रा ज़रा संभलकर करें. क्या पता कब कौन कहां मिल जाए?

Source: The Sun