माता-पिता अपने बच्चों की ख़ुशियों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उसमें भी एक मां घर से लेकर बाहर तक कि सभी ज़िम्मेदारियां निभाती है. लेकिन कभी उसके चेहरे पर शिकन देखने को नहीं मिलती. वो जो करती हैं उसकी भरपाई हम कभी नहीं कर सकते, लेकिन उनके लिए कुछ ऐसा तो कर ही सकते हैं जिससे वो ख़ुश रहें.
मैसूर के डी. कृष्णा कुमार अपनी मां की ख़ुशी के लिए कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. वो अपने 20 साल पुराने स्कूटर पर अपनी मां को लेकर पूरे देश की तीर्थ यात्रा पर निकले हैं. उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है.
बिज़नेस टायकून आनंद महिंद्रा ने भी उनके इस कदम की सराहना की है. साथ ही उन्हें नई कार देने की इच्छा भी जाहिर की है. आनंद ने उनके वीडियो को रीट्विट करते हुए लिखा- ‘एक ख़ूबसूरत कहानी. मां के प्रति प्रेम की और देश के प्रति भी. मनोज इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया. क्या आप मुझे इनसे मिलवा सकते हैं. मैं इन्हें Mahindra KUV 100 NXT गिफ़्ट करना चाहता हूं, ताकि वो अगली बार अपनी मां को कार में तीर्थ यात्रा करवा सकें.’
A beautiful story. About the love for a mother but also about the love for a country… Thank you for sharing this Manoj. If you can connect him to me, I’d like to personally gift him a Mahindra KUV 100 NXT so he can drive his mother in a car on their next journey https://t.co/Pyud2iMUGY
— anand mahindra (@anandmahindra) October 23, 2019
कृष्ण कुमार ने ये यात्रा पिछले साल जनवरी में आरंभ की थी. अब तक वो अपने स्कूटर पर क़रीब 48000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. इस यात्रा में वो देश के कई तीर्थ स्थलों के साथ नेपाल, भूटान और म्यांमार की यात्रा भी कर चुके हैं.
इस बारे में बात करते हुए कृष्णा कुमार ने कहा- ‘संयुक्त परिवार में मेरी मां चूड़ारत्ना की भूमिका घर और रसोई तक ही सीमित थी. एक बार मैंने पूछा कि वो अपने इलाके के मशहूर मंदिर गईं हैं, तो उन्होंने कहा नहीं. तब मुझे बहुत दुख हुआ. पूछने पर उन्होंने बताया कि वो हंपी जाना चाहती हैं. उसके बाद मैंने तय कर लिया कि मैं इन्हें तीर्थ यात्रा पर लेकर जाऊंगा. उनके साथ पूरा समय बिताऊंगा और उन्हें जीवन की सभी ख़ुशियां दूंगा.’
This is a Gap Year I wish I had! Dakshinmurthy Krishna Kumar from Mysore left his banking job and travelled with his mom on a
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) October 23, 2019
scooter. A total of 48100 KMs. The reason? His mother had not stepped out of her town & he wished to show her India! #TuesdayMotivation pic.twitter.com/HlVJVcAXkH
जिस स्कूटर पर वो यात्रा कर रहे हैं ये उन्हें उनके पिता ने गिफ़्ट किया था. कृष्णा कुमार का मानना है कि स्कूटर के होने से उन्हें लगता है कि उनके पिता भी उनके साथ हैं. सोशल मीडिया पर लोग कृष्णा की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें 21वीं सदी का श्रवण कुमार कह रहे हैं. आप भी देखिए:
Great son ..?Salute his mother love
— Ranjeet (@752fa1a107434e4) October 23, 2019
Wow sir 🙏😊👍 you are truly the most generous and very understanding!!! Reaching out wherever possible and making a huge positive difference in people’s lives 😊👍
— Anjali Misra (@Janjiee) October 23, 2019
Appreciable, efforts of Mr. Krishna and your kindness too
— Social Trader नेहा ™ (@Neha_trade) October 23, 2019
🙏🙏
Aaj Ka Shravan Kumar!
— RRaaavvv (@RRaaavvv) October 23, 2019
Bravo……….God Bless!#TuesdayMotivation
How beautiful life can be..
— Prateek Parashhar (@ParasharPrateek) October 23, 2019
We just need to take a pause and realize it…thanks for sharing.
Truly inspirational!
— Naya Bharat 🇮🇳 (@KetanPatel51) October 23, 2019
Matru Seva Sankalp Yatra.
Salute to D Krishna Kumar.
👏👏👍👍👌👌🙏🙏
Wow! Saashtaang dhandavath pranaam 🙏🏼🙏🏼
— Rani Muralidharan (@Ranimurali) October 23, 2019
हमें भी कृष्णा कुमार से सीख लेते हुए अपने माता-पिता के साथ जितना हो सके उतना वक़्त बिताना चाहिए. क्योंकि समय किसी का इंतज़ार नहीं करता. हमें जितना हो सके उन्हें ख़ुश रखना चाहिए, जैसे वो पूरी ज़िंदगी हमें ख़ुश रखने की कोशिश करते रहते हैं.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.