लंदन की कंपनी Naturist Nude, Cleaning Service ने नौकरियां निकाली हैं, जिसकी पगार है 3,800 यूरो प्रति घंटा और काम है घरों की साफ़ सफ़ाई करने का. पहली नज़र में ये एक शानदार ऑपशन दिख रहा होगा, लेकिन जनाब पहले आपको ये बता दें कि ये सिर्फ़ लड़कियों के लिए है और जो सबसे ज़रूरी बात इस काम को करते वक़्त लड़कियों को नग्न रहना होगा.
जी हां, बिलकुल सही सुना आपने. लेकिन इसमें सेक्स जैसा कुछ नहीं है. लड़कियों को सिर्फ़ नग्न रह कर घरों की सफ़ाई करनी होगी. अपना काम करते वक़्त लड़कियां सिर्फ़ चप्पल और दस्ताने पहन सकती हैं. एप्रेन पहन कर काम करने का ऑप्शन भी दिया जाता है, लेकिन ये काम करवाने वाले पर निर्भर करेगा.
इसमें घर के मालिकों के लिए भी कई लुभावने ऑफ़र्स दिए गए हैं. जैसे-
10 प्रतिशत की छूट पहली बुकिंग पर.
2 घंटे से ज़्यादा की बुकिंग पर भी 10 प्रतिशत की छूट है.
इन जॉब्स में अप्लाई करने के लिए लड़कियों की कोई उम्र निर्धारित नहीं है और न ही उन्हें फ़िट होने की ज़रूरत है. घर की सफ़ाई, पौधों में पानी डालना, बेड को साफ़ करने जैसे काम लड़कियों को करने पड़ेंगे.
इसमें लड़कियों की सुरक्षा को लेकर घरों के मालिकों से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर लिया जा रहा है, जिसमें साफ़-साफ़ लिखा है कि लड़कियों को छूना गैर-कानूनी होगा.
दो साल पहले इस कंपनी ने अपना काम शुरू किया था. काम की सफ़लता को देखते हुए अब ये कंपनी ब्रिटेन के बाहर भी अपनी ब्रांच खोलने का प्लान कर रही है.
Image Source: mid-day