5 साल की छोटी सी बच्ची को दुनिया की सबसे सुंदर लड़की करार दिया गया है. आप में से कई लोगों को ये असंभव लग रहा होगा, पर सच्चाई यही है. मिलिए नाइजीरिया की रहने वाली Jare Ijalana से. संवाला रंग, ख़ूबसूरत आंखें और फ़ुलऑन कॉन्फ़िडेंस के साथ पोज़ देती, इस नन्ही सी लड़की को फ़ोटोग्राफ़र Mofe Bamuyiwa ने तराशा है.
Ijalana की ख़ूबसूरत तस्वीरों के Bamuyiwa ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. इसके साथ ही इन तस्वीरों का कैप्शन था ‘ओह! वो एक इंसान है… वो एक परी है.’
Ijalana को दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की होने के साथ-साथ, उसकी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी काफ़ी तारीफ़ें मिल रही हैं. हांलाकि, 5 साल की इस बच्ची को मॉडल के रूप में उभरता देख कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने फ़ोटोग्राफ़र की आलोचना शुरू कर दी. पर समाज की इन दकियानूसी बातों का फ़ोटोग्राफ़र पर कोई असर नहीं पड़ा और उनका कहना है, ‘मैं चाहता हूं कि हर कोई Ijalana की शक्तिशाली क्षमता को देखे. साथ ही जब वो बड़ी हो, तो उसकी ये तस्वीरें उससे बातें करें.’
इसके अलावा Bamuyiwa ने ये भी कहा कि, ‘मैं बचपन और व्यस्क के बीच हस्तक्षेप को तस्वीरों के ज़रिए चित्रित करना चाहता हूं, ताकि दोनों अनन्त रहें.’ फ़ोटोग्राफ़र ने Ijalana की आंखों के ज़रिए प्राकृतिक क्षणों दर्शाने की कोशिश की गई है.
छोटी सी इस मॉडल की Jomi(7) और Joba(10) नाम की दो बहनें भी हैं. Bamuyiwa का मुख्य उदेश्य इन लड़कियों की आंखों में नज़र आ रही सच्चाई और मासूमिय को पेश करना था, जिसमें वो सफ़ल भी रहा. पर शायद समाज को इसे समझने में अभी थोड़ा वक़्त लगेगा.