घर में, क्लब में, पार्टी में लोगों को व्हिस्की पीते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी भैंसे को व्हिस्की के मज़े लेते हुए देखा है? हरियाणा का एक भैंसा ऐसा है, जिसके ठाठ किसी नवाब से कम नहीं.

ये है हरियाणा का सबसे मंहगा भैंसा सुल्तान, सबसे मंहगा इसलिए क्योंकि सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपये है और ये व्हिस्की पी कर अपनी शामें रंगीन करता है. चौंकिए मत, हम बिल्कुल सच कह रहे हैं. 6 फ़ीट की हाइट और 1 टन के वज़न वाला सुल्तान अबतक कई प्रतियोगिताएं जीत चुका है, साथ ही इसका मालिक हर साल इसका स्पर्म बेच कर 1 करोड़ रुपये कमाता है.

इस भैंसे की किस्मत देखिए कि इसे हर रोज अलग-अलग ब्रांड का स्कॉच दिया जाता है, वहीं मंगलवार को सुल्तान का ड्रॉई-डे होता है, मतलब इस दिन ये शराब के आस-पास भी नहीं भटकटता.

बारक्रोफ्ट एनिमल्स द्वारा तैयार किए इस वीडियो में आप उसे शराब पीते हुए देख सकते है, साथ ही इसके मालिक का दावा कि सुल्तान व्हिस्की को काफ़ी एंजॉय करता है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफ़ी निंदा हो रही है, लोगों का मानना है कि इससे सुल्तान की हेल्थ पर काफ़ी फ़र्क पड़ेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=bHW2vPpNtkE

Video Source : Barcroft Animals

सुल्तान को राम नरेश बेनिवाल ने रोहतक से 2 लाख 40 हज़ार रुपये में खरीदा था. कुछ वक़्त पहले एक विदेशी ने इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये लगाई थी. सुबह के नाश्ते में सुल्तान देशी घी और दूध पीता है.